Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Children of council schools of Azamgarh will get Badam Patti in mid day meal

यूपी के इस जिले के परिषदीय स्कूलों के बच्चे खाएंगे बादामपट्टी, जानें कब से शुरू होगी योजना

  • यूपी के आजमगढ़ जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड डे मिल के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 26 Oct 2024 04:22 PM
share Share

यूपी के आजमगढ़ जिले के 3019 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड डे मिल के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी। जिले के स्कूलों में एक नंवबर से यह व्यवस्था लागू होगी। बच्चों को बादामपट्टी खिलाने के लिए शासन ने चार सप्ताह के लिए 4737600 रुपये बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं।

जिले में 2706 परिषदीय स्कूल एवं 313 एडेड विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और दोपहर में मेन्यू के अनुसार पका-पकाया भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिफार्म के लिए शासन की तरफ से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये प्रत्येक सत्र में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। अब शासन की तरफ से सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से पहले बनकर तैयार हो गंगा एक्सप्रेसवे,योगी के मंत्री ने तय की डेडलाइड

इसके तहत विभाग की तरफ से नवंबर माह से प्रत्येक गुरुवार को बच्चों को बादामपट्टी खिलाई जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को मिलेट्स से बनीं चीजें खिलाने का आदेश दिया गया है। प्रत्येक बच्चे पर पांच रुपये खर्च किए जाने हैं। शासन से धनराशि मिलने के बाद अब विभाग स्कूलों में भेजने की कवायद में जुटा है। छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों में धनराशि भेजी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें