Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Child dies after wrong vein was cut during Khatna in bareilly

खतने के दौरान कट गई गलत नस, डेढ़ महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत, मौके से फरार हुआ नाई

  • बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खतना करने के दौरान डेढ़ महीने के बच्चे की गलत नस कट गई। जिससे लगातार ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, खतना करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 09:59 AM
share Share

यूपी के बरेली में खतना करने के दौरान डेढ़ महीने के बच्चे की गलत नस कट गई। जिससे लगातार ब्लीडिंग से बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने खतना करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

ये घटना फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी रधौली का है। रविवार को वाजिद के डेढ़ महीने के बेटे मोहम्मद शिफान खतना (मुसलमानी) का प्रोग्राम रखा था। तमाम मेहमान इस दौरान घर पहुंचे। वाजिद ने बेटे की मुसलमानी कराने को टिसुआ से कबीर नाम के व्यक्ति को बुलाया था। सुबह 10 बजे मुसलमानी की तैयारी की जा रही थी। कबीर ने जैसे ही बच्चे का खतना किया। उसकी गलत नस कटने से खून बहने लगा। बच्चे का ज्यादा खून बहने से उसने शाम सात बजे दम तोड़ दिया।

परिवार वालों ने थाना फतेहगंज पूर्वी में आरोपी कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की ब्लीडिंग को पूरे दिन छुपाते रहे परिजन तेहगंज पूर्वी के शिवपुरी रधौली में वाजिद के डेढ़ साल के बच्चे के खतना के बाद पूरे दिन उसे ब्लीडिंग होती रही। घर के लोग मेहमानों की खातिरदारी में लगे थे। परिवार वाले उसकी हालत को छुपाते रहे।

सर्जन से ही कराए खतना रामपुर सीएचसी में तैनात डॉक्टर बासित अली ने बताया की खतना करने के दौरान सावधानी रखनी चाहिए। इसलिए डॉक्टर से ही खतना कराना चाहिए।

गलत नस कटते ही भागा खतना करने वाला

फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी रधौली गांव में टिसुआ के कबीर को खतना के लिए बुलाया जाता था। रविवार को कबीर ने बच्चे का खतना किया। बच्चे को ब्लीडिंग शुरू हुई। इसके बाद कबीर को गलत नस कटने का अहसास हुआ तो बगैर दावत खाए भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें