Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Charges framed against Azam Khan for threatening a witness

आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, गवाह को धमकाने के मामले में आरोप तय, 24 को होगी अगली सुनवाई

  • आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गवाह को धमकाने के केस में उन पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

धोखाधड़ी के केस में सीतापुर की जेल में सजा काट रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब गवाह को धमकाने के केस में उन पर एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। केस में अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी। सपा नेता आजम खां पर 84 मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन हैं, इनमें से एक मामला गवाह को धमकाने का भी है।

मोहल्ला बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खां को नामजद करते हुए छह अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी है। कुछ लोग उसके घर आए और सपा नेता के पक्ष में गवाही न देने पर धमकाया। यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में शनिवार को आजम पर आरोप तय होने थे, लिहाजा अदालत ने उन्हें तलब किया था। जिस पर सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आजम को कोर्ट में पेश किया गया। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों पर कोर्ट ने आजम खां पर चार्ज फ्रेम किया है। अब 24 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

आजम के चेहरे पर छाई मायूसी

गवाह को धमकाने के आरोपों में फंसे आजम खां ने कोर्ट में खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने खुद पर लगाए गए आरोप नकार दिए। बावजूद, इसके चार्ज फ्रेम होते ही आजम के चेहरे पर मायूसी छा गई।

17 अगस्त 2022 में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेरियान निवासी नन्हे चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में वादी है, उसने आजम खां के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया था। जिसमें शनिवार को आरोप तय किए जाने के लिए एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खां को तलब किया था, जिस पर आजम कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किए गए। जहां आजम खां को उन पर लगाए गए आरोप सुनाए गए, जिन्हें आजम खां ने नकार दिया।

बाहर मुस्कराकर हाथ हिलाया, अंदर मायूसी

आजम खां को सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर लाया गया। कोर्ट से बाहर आजम खां ने कार का शीशा आधा उतारकर मुस्कुराकर मीडिया वालों से हाथ हिलाया। लेकिन, जब कोर्ट में पेश हुए तो चेहरे के आवभाव अलग थे। जब उन पर आरोप तय किए गए तो चेहरे की रंगत उड़ गई। आजम खां ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया।

ये भी पढ़ें:डीएम साहब और हमारा 6 प्रतिशत...पूर्व BSA ने ठेकेदार से मांगा कमीशन, ऑडियो लीक

सालभर बाद रामपुर आए आजम

मालूम हो कि बेटे के जन्म प्रमाणपत्र मामले में बीते वर्ष 18 अक्तूबर को कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी। तभी से वह सीतापुर जेल में बंद हैं। तब से यह पहला मौका था, जब वह रामपुर आए।

जानें किस आरोप में कितनी सजा

147 आईपीसी: संज्ञेय अपराध, जो समझौता करने योग्य नहीं। दो साल की जेल का प्रावधान।

195 आईपीसी: सात साल तक की जेल या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित करने का प्रावधान।

506 आईपीसी: धमकाने में दो वर्ष तक का कारावास का प्रावधान।

120बी आईपीसी: किसी अपराध को करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र, मृत्युदंड, आजीवन कारावास या 2 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडनीय।

अगला लेखऐप पर पढ़ें