Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़DM and our 6 percent Former BSA asked for commission from contractor

डीएम साहब और हमारा 6 प्रतिशत...पूर्व BSA ने ठेकेदार से मांगा कमीशन, बातचीत का ऑडियो लीक

  • चंदौली में पूर्व बीएसए और ठेकेदार में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में 2.40 करोड़ रुपये के खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर बातचीत हो रही है। अधिकारी 6 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं तो वहीं ठेकेदार तीन से चार प्रतिशत देने की बात कह रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:31 PM
share Share

यूपी के चंदौली में पूर्व बीएसए और ठेकेदार में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में 2.40 करोड़ रुपये के खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी आडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर,ऑडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई है। डीएम ने जांच के लिए दो टीमों का गठन भी किया है।

बुधवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तत्कालीन बीएसए ठेकेदार से छह प्रतिशत कमीशन की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में कहा जा रहा है कि ‘हमारा और डीएम साहब का छह प्रतिशत चाहिए’। दूसरी ओर से कथित ठेकेदार असमर्थता जताते हुए तीन प्रतिशत कमिशन देने की सहमति जता रहा है। ठेकेदार कहता है, ‘सर! प्लीज चार परसेंट पर मैनेज कर लीजिए तो इसका चैप्टर क्लोज हो जाए।’ दूसरी ओर से कहा जा रहा है, 'इसमें डीएम को भी समझना है। एओ वाला आप देखिएगा। इससे ज्यादा बात नहीं हो पाएगी।’ वायरल हो रहे इस ऑडियो में पूर्व बीएसए छह प्रतिशत से नीचे को मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। वहीं, ठेकेदार तीन और चार प्रतिशत देने को तैयार है। वह कह रहा है कि उसके लिए 12-14 लाख रुपये जुटाना मुश्किल है। लेकिन अधिकारी उसकी बात को नकारते हुए छह पर अड़े हैं।

ये भी पढ़ें:युवक की कंटेनर से मौत के बाद भड़के ग्रामीण, 14 घंटे तक बवाल, पुलिस से भी झड़प

इस संबंध में एडीएम/प्रभारी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया वायरल आडियो से संबंधित प्रकरण सामने आया है। यदि ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर विषय है। डीएम के अवकाश से आने के बाद प्रकरण की जांच कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि पूर्व बीएसए के विरुद्ध इससे पहले गाड़ियों के टेंडरिंग में करोड़ों के खेल का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन भी किया है। उसकी जांच अभी चल ही रही है कि एक और प्रकरण सामने आ गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें