Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos in the wedding procession after an e rickshaw hit the side many people including the groom injured

ई-रिक्शा से साइड लगने पर बारात में बवाल, जान बचाकर भागे बाराती, दूल्हे समेत कई लोग घायल

बागपत में भातियों को बागपत-मेरठ हाइवे से गुजर रही ई-रिक्शा की साइड लगने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। नशे में धुत्त भातियों ने ई-रिक्शा में सवार दंपत्ति और उसके चालक को पीटना शुरू कर दिया। जब ग्रामीण उन्हें बचाने पहुंचे तो दुल्हन के मामा व अन्य भातियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, बागपतTue, 18 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा से साइड लगने पर बारात में बवाल, जान बचाकर भागे बाराती, दूल्हे समेत कई लोग घायल

यूपी के बागपत कोतवाली के हमीदाबाद उर्फ नया गांव में चढ़त के दौरान भातियों को बागपत-मेरठ हाइवे से गुजर रही ई-रिक्शा की साइड लगने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। नशे में धुत्त भातियों ने ई-रिक्शा में सवार दंपत्ति और उसके चालक को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीण उन्हें बचाने पहुंचे, तो दुल्हन के मामा व अन्य भातियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बारात पर पथराव कर दिया। पथराव में दूल्हे समेत 12 से अधिक बाराती घायल हुए है।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव के विपिन की शादी हमीदाबाद उर्फ नया गांव की कोमल के साथ तय हुई थी। मंगलवार को दूल्हा विपिन बारात लेकर हमीदाबाद उर्फ नया गांव पहुंचा। दोपहर के समय बारात ने पांड़ाल में पहुंचकर नाश्ता किया। इसके बाद चढ़त शुरू हुई तो हाइवे से गुजर रही एक ई-रिक्शा की साइड एक भाती को लग गई। जिसके बाद दुल्हन के मामा ने ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार दंपत्ति को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो दुल्हन के मामा और भातियों ने बारातियों ने भी ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।

गांव के लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे आक्रोशित हो उठे और उन्होंने बारात पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई। बाराती जान बचाने के लिए खेतों में घुस गए। वहीं, पथराव में दूल्हा विपिन भी घायल हो गया। उसके सिर में काफी चोट आई। ग्रामीण योगेश शर्मा ने दूल्हे को अपने घर में शरण देकर उसकी जान बचाई। सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पथराव ओर हमले में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सीएचसी पर भिजवाया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि ई-रिक्शा की साइड लगने के बाद बारातियों ओर ग्रामीणों में विवाद हो गया था। जिसके बाद हुए पथराव में कई लोग घायल हुए है।

ये भी पढ़ें:पत्नी को लाने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने पीटा, आहत होकर युवक ने की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:ननद की शादी तय होते ही भाभी ने रची साजिश, भाई के साथ मिलकर कर दिया कांड

जैसे-तैसे हुई शादी की रस्में

पथराव के बाद दूल्हा और उसके इक्का-दुक्का परिजन ही गांव में रहे। शाम के समय ग्रामीणों की मान-मनोवल्ल करने के बाद शादी की रस्म अदा हुई। दूल्हा विपिन सिर पर साफे की जगह पट्टी बांधकर मंडप में पहुंचा। वहीं, घटना के बाद दुल्हन और उसके परिजनों के आंसू भी रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। बताया जाता है कि जिस युवती की शादी हुई, उसके परिवार की स्थिति काफी दयनीय है। ब्राह्मण पुट्ठी निवासी मामा ही उसकी शादी का खर्च उठा रहे थे। दूसरी ओर इसी मामा की वजह से बारात में बड़ा बवाल हो गया।

शादी के पहले मामा की तरफ से दिया जाता है भात

बागपत और इससे सटे जिलों मे शादी के पहले मामा की तरफ से भात (चावल) दिया जाता है, भात देने के लिए मामा का पूरा परिवार बैंडबाजों के साथ जाता है। भात देने वाले को भातियों कहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें