Notification Icon

अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन जारी

भाकपा माले सहित अन्य संगठनों की ओर से पीडीडीयू नगर तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 15 Oct 2020 09:43 PM
share Share

भाकपा माले सहित अन्य संगठनों की ओर से पीडीडीयू नगर तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक समिति के सदस्य बबलू वियार ने कहा सबका साथ सबका विकास, साल में दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, किसानों की उपज का डेढ़ गुना दाम देने सहित कई वादों के साथ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज हुई। लेकिन अपने वादों से विपरीत काम कर रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के खिलाफ अभियान चल पड़ा है। बलात्कार व हत्या आम बात हो गई है। धरना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया ने वार्ता कर धरना समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन एसडीएम से वार्ता के बाद धरना समाप्त करने पर धरनारत भाकपा माले के कार्यकर्ता सहमत हुए। इस मौके पर रामदुलार, बिहारी, हीरालाल, जोखू, अनीता, मेंहदी हसन, गुड़िया खान, बिहारी, चंद्रावती देवी, कृष्णावती देवी, ठाकुर प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें