Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीRevival of Annual Exams in PDDU Nagar Schools After Four Years

परिषदीय स्कूलों में चार साल बाद फिर से सत्र परीक्षा शुरू

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में चार साल बाद फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 19 Sep 2024 06:42 PM
share Share

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में चार साल बाद फिर से सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। सत्रीय परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुई हैं। इसमें पहले दिन सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं हुई। जबकि गुरुवार से लिखित परीक्षाएं प्रारम्भ हुई। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन से ही ये सत्रीय परीक्षाएं बंद हो गईं थीं। अब इसे फिर से शुरू किया गया है।

जिले के 1185 परिषदीय विद्यालयों में तकरीबन सवा दो लाख से अधिक बच्चे सत्रीय परीक्षाओं में प्रतिभाग करेंगे। ये सत्रीय परीक्षाएं तीन महीने पर होती है। पूरे वर्ष में दो सत्रीय परीक्षाएं, एक अर्धवार्षिक और एक बार वार्षिक परीक्षा होती है। इन परीक्षाओं में बच्चों के ज्ञान और व्यवहारिक क्षमताओं को परखा जाएगा। भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय तथा अंग्रेजी के प्रश्नपत्रों को स्कूल स्तर पर तय कर परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। परीक्षाओं को शुचिता पूर्वक संपन्न कराने की समस्त जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है। खंड शिक्षा अधिकारी इन सभी परीक्षाओं का अनुश्रवण किया जायेगा। इस बार की परीक्षाओं से संबंधित सभी अभिलेखों को विद्यालयों में सुरक्षित रखा जायेगा। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को बुला कर उनके बच्चों का परीक्षा परिणाम दिखाया जायेगा। परीक्षा परिणाम के आधार पर कमजोर बच्चों के लिए शिक्षक अलग से कक्षाएं चलाएंगे और उनके शिक्षण अधिगम स्तर को सुधारेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें