Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीMartyrs Day Commemorated for Rail Workers Killed in 1968 Strike

रेलकर्मियों की शहादत को किया याद

पीडीडीयू नगर में 19 सितम्बर 1968 को रेल हड़ताल में शहीद हुए रेल कर्मचारियों को गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया। ईसीआरकेयू के तत्वावधान में शहीदों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की गई। बीबी पासवान ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 19 Sep 2024 08:25 AM
share Share

पीडीडीयू नगर। इसीआरकेयू प्लांट डिपो शाखा की ओर से 19 सितम्बर 1968 को रेल हड़ताल में शहीद हुए रेल कर्मचारियों के शहादत को गुरुवार को शहीद दिवस मनाया गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, प्लांट डिपो शाखा के तत्वावधान में सबसे पहले शहीदों के याद में यूनियन का झंडा झुकाया गया। इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान ने कहा कि 19 सितम्बर यह मजदूर आंदोलन में एक ऐतिहासिक दिन है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए सरकार से विभिन्न स्तरों पर चर्चा की लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं थी। एआईआरएफ ने हड़ताल के पहले बिहार के जमालपुर में एआईआरएफ का अधिवेशन बुलाया और जनरल काउंसिल की बैठक में फिर से अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर 19 सितम्बर 1968 को सुबह 6 बजे से एक दिन के सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया गया था। मुख्य मांगों में जीवन यापन के लिए वेतन निर्धारण, महंगाई भत्ता, काम के घंटों का निर्धारण, सभी विभाग के कर्मचारियों के लिए तय समय से अधिक काम के लिए ओवरटाइम, रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए रात्रि भत्ता, बोनस आदि पर चर्चा हुई। हड़ताल के पूर्व बातों को ध्यान में रखते हुए सभी जोन के महा प्रबंधक को हड़ताल की नोटिस दे दी गई थी। 18 सितम्बर को हड़ताल शुरू होने के पहले से सरकार ने कर्मचारियों के साथ उनके परिवार को भी क्वार्टर से निकालना शुरू कर दिया। मांगे नहीं मिली और न सरकार ने बातचीत करना चाहा लेकिन बात नहीं बनी और नौ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। उन रेल कर्मियों की शहादत को नमन किया गया। इस अवसर पर एसपी सिंह, सुल्तान अहमद, मीनू कुमारी, एके उपाध्याय, रामजी यादव, केदार तिवारी, मोहन राम, महेश कुमार, आर के सिंह, कृष्णा शाह, करमजीत प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, मुकेश पासवान , नुपुर निधि, आंकाक्षा कुमारी, नारद मुनि राय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें