Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीFoundational Literacy and Numeracy Training Launched for Teachers in Chandauli

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को दी गई जानकारी

चंदौली में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षामित्रों का चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 9 Sep 2024 12:22 PM
share Share

चंदौली, हिन्दुस्तान संवाद । निपुण भारत मिशन अभियान के तहत सदर बीआरसी पर सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षामित्रों का चार दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका शुभारंभ जिले के एसआरजी सुभाष सिंह यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसमें आरंभिक स्तर पर शब्द बनाना, उन्हें पहचानना आदि की जानकारी दी गई । वहीं सन्दर्भदाता एआरपी सत्येंद्र शर्मा और रिंकू यादव ने नई शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों के शिक्षण की तकनीक शिक्षकों को दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकों के शिक्षण के लिए नई शिक्षा नीति के अनुपालन में शिक्षकों और शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एफएलएन) बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताएं, सीखने के सिद्धांत, गणित किट के प्रयोग, डिकोडिंग, लेखन, पठन व आकलन आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों व प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को बच्चों को नए-नए तरीकों से बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताओं को विकसित करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही सीखने के आयामों के विभिन्न रूपों पर चर्चा की गई। सन्दर्भदाताओं ने प्रशिक्षणार्थियों से अलग-अलग वर्गों में बंटे शिक्षकों से जाकर उनके अनुभव व विषयों की जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रिशक्षण में सीखी गई तकनीकों को अपने विद्यालय में व्यवहार में लाएं। इस मौके पर सन्दर्भदाता एआरपी सुनील कुमार शर्मा, संदीप दूबे, प्रद्युम्न कुमार, सत्येंद्र सिंह, जगत नारायण, रामसिंह, सुरेश कुमार, इरशाद, विजय बहादुर सिंह, गुरुचरण, सुरेश गुप्ता, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें