Bike Collision Bolero Driver Arrested After Serious Accident in Chakia बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार घायल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsBike Collision Bolero Driver Arrested After Serious Accident in Chakia

बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

Chandauli News - चकिया के मुड़हुआ दक्षिणी गांव में सोमवार शाम एक बाइक सवार को बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार बोलेरो में फंसकर काफी दूर तक घसिटता रहा। ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 20 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिणी गांव के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार को बोलेरो चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार बोलेरो में फंसकर काफी दूर तक घसिटता रहा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे बोलेरो चालक को दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही घायल बाइक सवार जिला संयुक्त चिकित्सालय पुलिस लेकर पहुंची। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर दिया। पुलिस घायल मिर्जापुर जिले के अहलहाट थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी 28 वर्षीय मनीष के परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार परिजनों की ओर तहरीर मिलने पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।