बिजली विभाग में आंतरिक नियुक्ति स्थगित करने का विरोध
धनबाद बिजली विभाग में जेई, सहायक अभियंता और लेखा पदाधिकारी के रिक्त पदों की आंतरिक नियुक्ति प्रक्रिया अचानक स्थगित कर दी गई है। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने बहाली की मांग...

धनबाद बिजली विभाग में जेई, सहायक अभियंता व लेखा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर आंतरिक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। उसे अचानक स्थगित कर दी गई। इसका विरोध जताते हुए राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग में बीटेक व डिप्लोमा डिग्रीधारक कर्मचारियों की आंतरिक नियुक्ति चल रही थी। राज्य में 26 सहायक अभियंता व 65 जेई की नियुक्ति होनी थी, लेकिन अचानक महाप्रंबधक (कार्मिक सह सामान्य प्रशासन) की ओर आदेश जारी कर 21 अप्रैल 2025 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी थी। इससे कर्मचारियों में मायूसी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।