जाति जनगणना जरूर होगी, NDA सहयोगी ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर का दावा, कहा- मोदी ही कराएंगे
यूपी की योगी सरकार में सहयोगी सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने गुरुवार को दावा किया कि जाति जनगणना जरूर होगी। यह भी कहा कि पीएम मोदी ही जाति जनगणना कराएंगे।
यूपी की योगी सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने गुरुवार को दावा किया कि जाति जनगणना जरूर होगी। कहा कि जाति जनगणना की मांग उनकी ही पार्टी लंबे समय से करती रही है। सपा-कांग्रेस जब सत्ता में नहीं थी, तब इन लोगों ने जाति जनगणना नहीं कराई। अरुण ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि जाति जनगणना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करवाएंगे। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी शामिल है।
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता में रहते हुए जाति जनगणना के मुद्दे पर कुछ नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण ने यहां जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि सुभासपा को पूरा भरोसा है कि अगर कोई जाति जनगणना कराएगा, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही करेंगे। कोई और ऐसा नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने उदय के बाद से ही जाति जनगणना की बात करती रही है। अरुण ने कहा कि चाहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी हों या समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वे केवल सत्ता पाने के लिए जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। अगर वे वास्तव में यह जनगणना कराना चाहते थे तो कांग्रेस ने 2011 की जाति जनगणना को कूड़ेदान में क्यों फेंक दिया?
उन्होंने पिछड़े वर्गों के आरक्षण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में वर्गीकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश को लेकर हाल ही में कुछ विपक्षी दलों द्वारा समर्थित भारत बंद की भी आलोचना की। अरुण ने आरोप लगाया कि भारत बंद का आयोजन पहले से ही मजबूत लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए किया गया था। बंद का समर्थन करके कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और सपा ने साबित कर दिया है कि वे गरीबों के बजाय अमीरों के साथ खड़े हैं।