Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against mother, brother and nephews in suicide case of bullion trader jaunpur

अलविदा मां, तुम्हारे लिए पैसा ही सबकुछ; सराफा कारोबारी का वीडियो वायरल होने के बाद भाई-भतीजों पर केस दर्ज

जौनपुर के नासही मोहल्ले में सराफा कारोबारी मनोज सेठ की आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पत्नी की तहरीर पर सराफा कारोबारी की मां, भाई और दो भतीजों पर केस दर्ज किया गया। आरोप है कि संपत्ति के लिए मृतक को रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 26 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के जौनपुर के नासही मोहल्ले में सराफा कारोबारी मनोज सेठ की आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि बुधवार को वायरल वीडियो की पुष्टि ‘हिंदुस्तान’ नहीं करता है। इस बीच, पत्नी मान्यता की तहरीर पर गुरुवार को सराफा कारोबारी की मां, भाई और दो भतीजों पर केस दर्ज किया गया। उनका आरोप है कि संपत्ति के लिए इन लोगों ने उसके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

सराफा कारोबारी 36 साल मनोज सेठ ने खुदकुशी करने से पहले वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर बुधवार को करीब सात मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। तहरीर में उनकी पत्नी ने इसका जिक्र किया। कहा कि वीडियो देखने से पता चलता है कि पारिवारिक संपत्ति के बावत मां, भाई और दो भतीजों के व्यवहार से उनके पति बेहद तनाव में थे। पुलिस का कहना है कि तहरीर में सराफा कारोबारी की मां ऊषा देवी,भाई संतोष कुमार और उसके दो बेटों पर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी जेपी यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज मामले में छानबीन शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें:तुम चाहती थी कि मैं मर जाऊं...मां की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

वायरल वीडियो में सरापा कारोबानी ने मां पर आरोप लगाते हुए कहा, "मेरी मां के लिए पैसा ही सबकुछ है। एक भाई का छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती है। मैंने ऐसा क्या किया जिससे तुम मुझसे, मेरी पत्नी और बच्चों से इतनी नफरत करती हो। हम लोगों ने पूरी इमानदारी से तुम्हारी से सेवा की लेकिन तुम्हें एहसास नहीं हुआ। शायद मेरे जाने के बाद तुम्हें एहसास हो। अलविदा मां...अपने बच्चों को छोड़कर जाने के लिए आपने और भाई मुझे मजबूर किया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें