Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delivery boy shot dead in broad daylight in Gorakhpur

यूपी में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या, सिर में मारी गईं दो गोलियां

  • गोरखपुर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। युवक सिर और दाएं कनपटी पर गोली मारी गई थी। मृतक जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। उधर, हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, गुरुवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उधर, सूचना पर पुलिस पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार के रहने वाले धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल के रूप में हुई। गोली सिर और दाएं कनपटी पर मारी गई है।

ये घटना सहजनवा थाना क्षेत्र के भिटहा के कोमा बाग का है। गुरुवार को कुछ लोग टहलने के लिए गए तो देखा कि बिना नंबर की एक नई बाइक खड़ी और पास में युवक का शव पड़ा है। लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सीहापार निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह के रूप में हुई। वह जोमैटो में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता था। बुधवार की शाम को चार बजे धीरेंद्र घर से बिना बताए बाइक से निकला था। मृतक दो भाइयों ने सबसे छोटा था और पिता घर पर ही खेती बारी का कार्य करते हैं। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

बस्ती में नृत्य शिक्षिका को मिली रेप और जान से मारने की धमकी

बस्ती जिले में एक नृत्य शिक्षिका ने कुख्यात 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' के एक कथित सदस्य द्वारा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां दिये जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बुधवार को बताया कि शिक्षिका ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन पर धमकाया।

ये भी पढ़ें:देवरिया में घर में घुसकर महिला की हत्या और लूटपाट, 35 लाख की लूट

फोन करने वालेने कहा कि वह पहले ही 25 महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मार चुका है और अब वह उसकी अगली शिकार बनेगी। पीड़िता बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नृत्य शिक्षिका है। उसका आरोप है कि उसे कई नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें