भाइयों समेत सपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप
- मेरठ में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल व असलम के खिलाफ लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है जमीन बेचने के नाम पर सपा नेता ने डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की।
मेरठ में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और उनके भाई कामिल व असलम के खिलाफ लोहियानगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है जमीन बेचने के नाम पर सपा नेता ने डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस मुकदमा कर पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में शिकंजा कस दिया गया है। सद्दीकनगर निवासी अब्दुल सत्तार ने लोहिया नगर थाने में सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी समेत उसके भाइयों पर मुकदमा कराया है।
बताया गया कि मुफ्तीवाड़ा निवासी आदिल चौधरी, उसके भाई कामिल और असलम ने ढिकौली गांव की जमीन के बैनामे अब्दुल सत्तर, अब्दुल गफ्फार, अशोक त्यागी और सिराजुद्दीन आदि के नाम किए थे। जमीन का रास्ता नेशनल हाईवे से बताया गया। बैनामे के बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि जमीन पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। आरोप है कि झूठ बोलकर बैनामे किए गए।
बाद में दूसरी जमीन से रास्ता दिए जाने की बात उन्होंने तीनों भाईयों से की। आदिल चौधरी और उनके भाईयों ने बताया कि यह जमीन सरकार द्वारा बंधक है। उन्होंने जमीन बंधक मुक्त कराकर बैनामे करने की बात कही थी। सौदा तय होने पर आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये उनसे ले लिए थे। अब बैनामा कराने के लिए कहा तो आदिल चौधरी ने धमकी देना शुरू कर दिया।
आरोप है कि आदिल चौधरी ने कहा कि मुझे चुनाव के समय तुम्हारी तरफ से रकम नहीं दी गई थी, जिसके कारण विधायक का चुनाव हार गया। धमकी दी कि दोबारा यहां आए तो जान से मार देंगे। वह कई बार शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ आरोपियों के पास गए, लेकिन उन्होंने बैनामे नहीं किए। मौके पर जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई।
इस मामले में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, जिसके बाद आदिल चौधरी और उसके भाइयों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में धोखाधड़ी समेत धमकी देने और कई धाराओं में दर्ज किया गया है। एसपी सिटी मेरठ, आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि आदिल चौधरी और उसके पक्ष के लोगों के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल प्रकरण में जांच प्रचलित है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।