Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Ex MLA Servant ran with one lakh rupees looted by auto gang on road

पूर्व विधायक के घर से एक लाख चोरी कर भागा नौकर, रास्ते में ऑटो गैंग ने उसे लूटा

  • आगरा में लुटेरों ने एक चोर को ही लूट लिया। यानी पुलिस जिसको पीड़ित समझ रही थी, वह खुद एक चोर निकला। जो पैसा वह चोरी करके लाया था, वही पैसा उससे ऑटो गैंग ने लूट लिया था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, आगराFri, 17 Jan 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on

आगरा में लुटेरों ने एक चोर को ही लूट लिया। यानी पुलिस जिसको पीड़ित समझ रही थी, वह खुद एक चोर निकला। जो पैसा वह चोरी करके लाया था, वही पैसा उससे ऑटो गैंग ने लूट लिया था। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने चोर और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लोहामंडी थाना क्षेत्र के न्यू राजामंडी कखलोनी में पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम का आवास है। उनके यहां पर रमन नाम का नौकर काम करता था। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। 24 दिसंबर को ही वह नौकरी पर आया था।

13 जनवरी को कर्दम परिवार लोहड़ी के पर्व पर कार्यक्रम में व्यस्त था। इसी दौरान रमन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से एक लाख रुपये चोरी कर ले गया। चोरी की रकम से रमन ने शराब की एक महंगी बोतल खरीदी। 15 हजार रुपये कीमत का नया मोबाइल लिया। शराब पीने के बाद वह वाटरवर्क्स पहुंचा था।

ये भी पढ़ें:VIDEO: सड़क पर बिखरे 500-500 रुपए के नोट, मच गई लूट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

वॉटर वर्क्स से रामबाग के लिए ऑटो किया। रामबाग पर ऑटो गैंग ने उसके पास बचे चोरी के 75 हजार रुपये लूट लिए। रमन ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी। लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माउद्दौला देवेंद्र दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लूट में शामिल टेढ़ी बगिया निवासी दीपक और नरायच निवासी कुनाल को पकड़ लिया।

खबर छपी तो खुला मामला

मीडिया में रमन के साथ लूट की खबर प्रकाशित हुई। रमन का फोटो देखकर पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से संपर्क किया और बताया कि रमन उनके घर से एक लाख रुपये कैश चुराकर भागा है। इसके साथ लूट कैसे हो गई। इंस्पेक्टर ने नौकर रमन को लुटेरे पकड़े जाने की बात कहकर थाने बुलाया। पुलिस ने पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के परिजनों को थाने बुलाकर नौकर की शिनाख्त कर र ली। एत्माउद्दौला पुलिस ने आरोपी को लोहामंडी थाने के सुपुर्द कर दिया। दूसरी तरफ एत्माद्दौला पुलिस ने नौकर को लूटने वाले दोनों लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें