Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car ran over two businessmen who were out for morning walk one died video went viral In Bijnor

मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यापारियों को रौंद कर निकल गई कार, एक की मौत, वीडियो वायरल

बिजनौर जिले में कोतवाली देहात-नहटौर मार्ग पर मार्निंग वॉक कर घर लौट रहे दो व्यक्तियों को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों कारोबारी पांच फिट उछलकर सड़क पर गिर गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यापारियों को रौंद कर निकल गई कार, एक की मौत, वीडियो वायरल

यूपी के बिजनौर जिले में कोतवाली देहात-नहटौर मार्ग पर मार्निंग वॉक कर घर लौट रहे दो व्यक्तियों को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दोनों कारोबारी पांच फिट उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद कार दोनों को रौंद कर निकल गई। जिसमें एक कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव पित्तनहेड़ी जियां निवासी सतीश बिश्नोई और वीरेंद्र उर्फ शेर सिंह बिश्नोई शुक्रवार सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले थे। गांव करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास नहटौर दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से सतीश 58 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस व स्वजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बिजनौर रेफर कर दिया गया। वीरेंद्र का बिजनौर में निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।

सतीश कस्बा कोतवाली देहात में गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे जबकि वीरेंद्र बिश्नोई की कोतवाली देहात में रेत बजरी की दुकान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें