Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़businessman got duped by fake notes that looked like real ones lost rs 5 lakh in exchange for a bundle of papers

असली जैसे नकली नोटों के झांसे में आ गया व्‍यापारी, कागजों की गड्डी के बदले गंवा दिए 5 लाख

एक व्यापारी के साथ गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को गुलरिहा इलाके में बुलाया और 5 लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो टप्पेबाजों पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 28 April 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
असली जैसे नकली नोटों के झांसे में आ गया व्‍यापारी, कागजों की गड्डी के बदले गंवा दिए 5 लाख

पांच लाख रुपये में असली की तरह दिखने वाले 50 लाख रुपये के नकली नोट देने का झांसा देकर बिहार के छपरा जिले के एक व्यापारी के साथ गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को गुलरिहा के भटहट इलाके में बुलाया और पांच लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो टप्पेबाजों पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जल्‍द मामले का खुलासा कर सकती है।

बिहार के छपरा जिला के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौता खानपुर निवासी संजीत कुमार राम ने गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, संजीत कुमार राम का किसी माध्यम से कुछ दिन पहले गुलरिहा के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने उन्हें बताया कि उसके पास असली की तरह दिखने वाले नकली नोट हैं। व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए उसने पांच सौ रुपये के कुछ नोट उसे दिखाए। व्यापारी ने बाजार में नोट चलाया तो आसानी से चल गए, जिसके बाद वह झांसे में आ गया। जालसाजों ने कहा कि पांच लाख रुपये के बदले उसे इस तरह के 50 लाख रुपये की नकली करंसी मिल जाएगी। लालच में फंसकर व्यापारी रुपये देने को तैयार हो गया।

ये भी पढ़ें:दरोगा पुत्र को बीए पास कराने के चक्‍कर में साथी गया जेल, पुलिस अब उसके पीछे पड़ी

इसके बाद 25 अप्रैल की रात टप्पेबाजों द्वारा बताए गए स्थान और समय वह पांच लाख रुपये लेकर पहुंचा। जालसाजों ने उसे भटहट के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया था। वहां दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने बैग के अंदर रखे कुछ नोट दिखाकर तुरंत बंद कर दिया। लालच में फंसकर व्यापारी ने पांच लाख रुपये नगद दे दिए। इस दौरान दोनों टप्पेबाजों ने पुलिस-पुलिस का शोर मचाना शुरू कर दिया। यह सुनकर सभी भागने लगे। व्यापारी भी डरकर वहां से भागा।

बाद में जब बैग खोलकर देखा तो उसमें नोट की जगह कागज की गड्डी थी। यह देख वह सदमे में आ गया और गुलरिहा थाने पर इसकी सूचना दी। गुलरिहा के साथ ही क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जांच शुरू की। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने टप्पेबाजों की पहचान कर ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। सोमवार को इसका खुलासा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बदला मौसम, हीट वेव पर लगा ब्रेक; पहली मई से फिर होगी बारिश

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी की घटना सामने आई थी। एक व्यक्ति से जालसाजों ने पांच लाख रुपये की टप्पेबाजी की थी। केस दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें