होली से पहले महिला बस ड्राइवर-कंडक्टरों की होगी भर्ती, इन प्रमाणपत्रों पर चयन में 5 प्रतिशत की छूट
- बरेली रीजन में अब होली से पहले चालक-परिचालकों की भर्ती होगी। रीजन में 154 चालक और 210 महिला संविदा परिचालक की भर्ती की जाएगी। रोजगार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, कौशल विकास मिशन, एनएसएस प्रमाण पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
यूपी परिवहन निगम के बरेली रीजन में अब होली से पहले चालक-परिचालकों की कमी को दूर करेगा। बरेली ही नहीं प्रदेश भर में काफी संख्या में चालक-परिचालक की कमी है। ऐसे में चालक-परिचालकों को डबल ड्यूटी करनी पड़ती है। होली पर बसों की बेहतर सुविधाएं देने को निगम अब रोजगार मेला आयोजित करेगा। जिसमें 17 फरवरी को महिला संविदा परिचालक और 25 फरवरी को संविदा चालक भर्ती रोजगार मेला सेटेलाइट के पास क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित होगा। प्रदेश में 3200 चालकों और 2200 परिचालकों की कमी चल रही है। जिसमें बरेली रीजन में 154 चालक और 210 महिला संविदा परिचालक की भर्ती की जाएगी।
17 फरवरी को महिला संविदा परिचालक रोजगार मेला परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ आदि परिवहन निगम के 21 क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर महिला संविदा परिचालकों की भर्ती को रोजगार मेला का आयोजन होगा। बरेली में 17 फरवरी को पुराना बस स्टैंड क्षेत्रीय कार्यशाला में मेला आयोजित किया जाएगा। एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव ने बताया, रोजगार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, कौशल विकास मिशन, एनएसएस प्रमाण पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। इंटरमीडिएट और ट्रिपल सी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। मेरिट के आधार पर सीधे संविदा परिचालक पर चयन किया जाएगा।
25 फरवरी को संविदा चालक भर्ती रोजगार मेला परिवहन निगम की ओर से सेटेलाइट के पास क्षेत्रीय कार्यशाला में संविदा चालक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जो भी चालक चयनित होंगे। उनको बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो में ड्यूटी दी जाएगी। 25 फरवरी को एक दिवसीय मेला का आयोजन होगा। जिसमें यूपी के अलावा उत्तराखंड आदि राज्यों के आवेदक आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदनों का सत्यापन होगा। इसके लोकल टेस्ट के बाद कानपुर या दिल्ली में टेस्ट संस्थान में पास होने के बाद चयन किया जाएगा। आवेदक की उम्र 23 साल 6 माह से कम न हो। 24 फरवरी की शाम तक आवेदन जमा कर दें, जिससे 25 फरवरी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सके।
परिवहन निगम बरेली आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि रीजन के चारों डिपो बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं में चालक-परिचालकों की कमी होली से पहले दूर की जाएगी। 17 फरवरी को महिला संविदा परिचालक व 25 फरवरी को संविदा चालक भर्ती रोजगार मेला का आयोजन होगा।