Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bus carrying 50 passengers from Shravasti to Delhi caught fire passengers jumped out by breaking the glass

50 यात्रियों को लेकर श्रावस्ती से दिल्ली जा रही डग्गामार बस में लगी आग, शीशा तोड़कर कूदे यात्री

  • शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। श्रावस्ती से दिल्ली 50 यात्रियों को लेकर जा रही डग्गामार बस में बोनट के पास शार्ट सर्किट से आग लग गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 21 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
50 यात्रियों को लेकर श्रावस्ती से दिल्ली जा रही डग्गामार बस में लगी आग, शीशा तोड़कर कूदे यात्री

यूपी के शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। श्रावस्ती से दिल्ली 50 यात्रियों को लेकर जा रही डग्गामार बस में बोनट के पास शार्ट सर्किट से आग लग गई। बोनट के पास बैठी महिला को कुछ गर्माहट लगी तो उसने शोर मचाया। तभी ड्राईवर ने शाहजहांपुर में खन्नौत नदी के पुल के पास बस को किनारे रोक दिया। आग बढ़ी तो सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग बस से नीचे भागने लगे, अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग तो बस की खिड़की के शीशे तोड़ कर नीचे कूदे। तभी अचानक से बस में आग ने तेजी पकड़ ली। बस यात्री अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल सके। आग तेज होती गई। इस बीच पुलिस आ गई।

पुलिस ने आग को देखते हुए दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया। फायर सर्विस को सूचना दी गई। जब तक दमकल आती तब तक बस में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें देखी गईं। बस में श्रावस्ती जिले के भिनंगा तहसील के लोग सवार थे। इनमें कुछ लोग उमरा करने जाने वाले थे तो कुछ मजदूर पेशा थे, कुछ छात्र भी सवार थे। बस से उतरने के बाद सभी लोग हाईवे किनारे खड़े रहे। कुछ यात्रियों के शैक्षिक दस्तावेज राख हो गए। अधिकांश यात्री बस से अपना कोई सामान ही नहीं निकाल पाए, सबकुछ राख हो गया। उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया है। रुपया पैसा की भी दिक्कत खड़ी हो गई।

ये भी पढ़ें:अब विंध्याचल मंदिर में आग से अफरातफरी, छत की रेलिंग में बंधी चुनरी और कलावा धधके

रात 10.45 बजे आग पर दमकल ने काबू पाया। इसके बाद पहले बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को निकाला जाना शुरू किया गया। देर रात ट्रैफिक सुचारू हो सका। आग बुझ जाने के बाद बस यात्री पैदल ही बरेली मोड़ की ओर गए। बस यात्रियों ने कहा कि बस में कोई भी सोया नहीं था, यदि लोग सो रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसा बस सवार लव कुमार ने कहा। लव कुमार ने बताया कि आग लगने से मंजर भयानक हो गया। बस में बोनट के पास से चिंगारियां निकली और हम सब शोरगुल के साथ बस के बाहर भागे। सफर में बच्चे भी साथ थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें