Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now fire in Vindhyachal temple chaos Chunari and Kalava tied to roof railing burst

अब विंध्याचल मंदिर में आग से अफरातफरी, छत की रेलिंग में बंधी चुनरी और कलावा धधके

महाकुंभ के बाद अब विंध्याचल के विंध्यवासिनी मंदिर में आग लगी है। हालांकि यहां भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मंदिर के छत पर मन्नत के लिए लगी चुनरी और कलेवा में आग लगी। पुलिस ने कुछ देर बाद ही आग पर काबू भी पा लिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवादFri, 21 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
अब विंध्याचल मंदिर में आग से अफरातफरी, छत की रेलिंग में बंधी चुनरी और कलावा धधके

महाकुंभ के बाद अब पड़ोसी जिले मिर्जापुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ विंध्याचल की विंध्यवासिनी मंदिर में आग धधकी है। मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर लगी रेलिंग में मनौती के लिए श्रद्धालुओं की तरफ से बांधे गए कलावा और चुनरी में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इससे श्रद्धालुओ में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से फिलहाल कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। माना जा रहा है कि वहां लगी अगरबत्ती से किसी चुनरी में आग लगी। इन दिनों विंध्याचल मंदिर में भी महाकुंभ का प्रलट प्रवाह देखने को मिल रहा है। प्रयागराज आ रहे देश दुनिया के लोग मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेने विंध्याचल भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

मां विन्ध्यवासिनी मंदिर की छत पर लगे लोहे की रेलिंग में श्रद्धालू मनौती के लिए कलावा और चुनरी बांधते हैं। पूरे रेलिंग में हजारों की संख्या में चुनरी व कलावा बंधा हुआ है। शुक्रवार की दोपहर अचानक इन चुनरी और कलावा में आग की लपटे उठने लगीं। यह देख श्रद्धालुओं मेंं अफरातफरी मच गई। मौके पर शोरगुल होने लगा। पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग को भड़कने से रोकने के लिए अगल बगल के कलेवा और चुनरियों को निकालना और आग से प्रभावित हिस्से से दूर करना शुरू कर दिया गया। कुछ लोग बाल्टी और जो कुछ भी मिला उसी में पानी लेकर डालने भी लगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग को लेकर गीता प्रेस ट्रस्टी का अलग ही दावा, बोले- बाहर से आई अग्नि

इस बीच सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे धाम सुरक्षा प्रभारी और मन्दिर ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा ने अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि रेलिंग में श्रद्धालुओं ने मन्नत के लिए चुनरी व कलावा बांधा गया था। किसी श्रद्धालु ने अगरबत्ती जला दिया। इससे रेलिंग में आग लग गई। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें