Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bullet vehicle washed away in flood declared stolen uncle and nephew landed in jail

बाढ़ में बही बुलेट को चोरी हुआ बता दिया, चाचा-भतीजा पहुंच गए हवालात

  • राहुल त्रिपाठी ने गोरखपुर के गगहा थाने पर अपनी बुलेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें लिखा था कि 17 मार्च की शाम पाण्डेयपार पुल के नीचे बुलेट खड़ी कर सब्जी ले रहा था, लौटा तो बाइक चोरी हो गई थी। इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी और पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 23 March 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
बाढ़ में बही बुलेट को चोरी हुआ बता दिया, चाचा-भतीजा पहुंच गए हवालात

Chacha-Bhatija Arrested: पिछले वर्ष सिक्किम में आई बाढ़ में गोरखपुर के गगहा इलाके के राहुल त्रिपाठी की बुलेट बह गई। इंश्योरेंस खत्म होने पर राहुल ने साजिश के तहत पहले गायब हो चुके बुलेट का इंश्योरेंश कराया और क्लेम हासिल करने के लिए गगहा के पण्डेयपार बाजार से चोरी दिखाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तब विवेचना में साजिश सामने आई। गगहा पुलिस ने इस मामले में राहुल त्रिपाठी के साथ ही उसके चाचा आदित्यराम त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

गगहा क्षेत्र के सोहगौरा निवासी राहुल त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र राम त्रिपाठी ने गगहा थाने पर अपनी बुलेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें लिखा था कि 17 मार्च की शाम पाण्डेयपार पुल के नीचे बुलेट खड़ी कर सब्जी ले रहा था, लौटा तो बाइक चोरी हो गई थी। इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी और गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें:लखीमपुर में APO रंगे हाथ गिरफ्तार, ग्राम प्रधान पति से मांगी थी 50 हजार की घूस

पुलिस को चोरी संदिग्ध लगी और वह बाइक चोरी के खुलासे पर काम शुरू की तो कहानी कुछ और निकल कर सामने आई। पुलिस की जांच में पता चला कि राहुल त्रिपाठी सिक्किम में नौकरी करते थे, जहां वह अपनी बुलेट (यूपी 53 डीवी 9432) ले गए थे। पिछले वर्ष सिक्किम में आई बाढ़ में बुलेट बह गया था। गाड़ी का बीमा समाप्त होने के कारण उसका क्लेम राहुल को नहीं मिला। फिर वह किसी तरह अपनी गाड़ी का बीमा कराया और क्लेम लेने का जुगाड बनाने लगा, जिसमें उसके चाचा आदित्य राम त्रिपाठी ने सहयोग करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:अब मथुरा की बारी, हेरिटेज कॉरिडोर की तैयारी; वृंदावन तक बनेगा लिंक एक्‍सप्रेस-वे

पूछताछ और सीसी कैमरे से खुला मामला

विवेचना और सीसी फुटेज की मदद से पुलिस ने कथित चोरी का खुलासा करते हुए आरोपितों को पकड़ा, जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने घटना कबूल कर ली। थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा, एसएसआई नीरज कुमार सिंह, एसआई अनूप सिंह, कांस्टेबल आनन्द प्रधान व गोविंद गुप्ता ने विवेचना में प्रकाश में आए राहुल त्रिपाठी व आदित्य राम त्रिपाठी को बुलेट गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चाचा की बुलेट से आया बाजार, घर भेजवाकर शोर मचाने लगा

पूर्व प्लानिंग के अनुसार, 17 मार्च की शाम राहुल अपने चाचा की बुलेट यूपी 53 ई एक्स 2224 को लेकर पाण्डेयपार पुल के नीचे खड़ी कर सब्जी ले रहा था, तभी पहले से प्लानिंग के अनुसार चाचा आए और अपनी बाइक लेकर चले गए। इधर, राहुल अपनी गाड़ी चोरी होने का शोर मचाने लगा और इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस को दी तहरीर में राहुल ने बाढ़ में बह गई बुलेट का नंबर दर्ज किया था, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें