Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bulldozer will be used on shop Gola Gokarannath lakhimpur Kheri DM Durga Shakti Nagpal issued order

यूपी के इस जिले में चलेगा बुलडोजर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिए आदेश, दुकानों पर लगे लाल निशान

  • काशी, मथुरा के बाद छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल ने प्रशासन के साथ पौराणिक शिव मंदिर परिक्षेत्र में नजूल और जिला पंचायत की भूमि पर चिह्नीकरण किया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरी, (गोला गोकर्णनाथ)Wed, 4 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

काशी, मथुरा के बाद छोटी काशी कॉरिडोर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल ने प्रशासन के साथ पौराणिक शिव मंदिर परिक्षेत्र में नजूल और जिला पंचायत की भूमि पर चिह्नीकरण किया। इसके जद में जिला पंचायत की 13 और नगर पालिका की सात दुकानें आ रही हैं। जिन दुकानों पर बुलडोजर चलेगा, उस पर लाल निशान लगा दिया गया है। इनको खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बैठक में अफसरों को साफ संकेत दे दिए हैं। बतादें कि कॉरिडोर की जद में आने वाली 19 हजार वर्ग मीटर नजूल की जमीन को शासन से हरी झंडी मिलने के बाद पर्यटन विभाग को सौंपी जा चुकी है। कॉरिडोर के लिए तीन फेज में काम होगा। तीनों फेज के कार्य साथ-साथ कराए जाएंगे, जिससे समय से काम पूरा हो सके। अधिकारियों की माने तो कॉरिडोर का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करना होगा।

नजूल की जमीन का चिह्नांकन करने पहुंची टीम

मंगलवार की दोपहर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, लेखपाल जयप्रकाश वर्मा, अनिल त्रिपाठी व कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के एई संकल्प वर्मा, जेई विवेक बाजपेई ने चिह्नांकन किया। पौराणिक शिव मंदिर, गोकर्ण तीर्थ सरोवर, नीलकंठ मैदान, पौराणिक शिव मंदिर आने वाले सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया।

ध्वस्तीकरण को लगे लाल निशान

यूपीपीसीएल की टीम ने पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर 19324.670 वर्ग मीटर नजूल की और जिला पंचायत की भूमि पर गाटा संख्या 364, 368 पर कुल 19324.670 वर्ग मीटर भूमि पर बने भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर लाल निशान लगाए। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के एई संकल्प वर्मा ने बताया कि जल्द ही कॉरिडोर निर्माण के प्रथम चरण में सड़कों का निर्माण, गोकर्ण तीर्थ का समतलीकरण कर लाल पत्थरों से घाटों का निर्माण कराया जाएगा।

नजूल की जमीन पर बसे लोगों में खलबली

नजूल और जिला पंचायत की भूमि चिन्हीकरण और मार्किंग के बाद ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। हालांकि नजूल की भूमि पर चिन्हीकरण के बाद मकानों में रहे लोगों लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोग इसका विरोध करते हुए नजर आए। भवन स्वामियों ने राजस्व टीम पर पक्षपात का आरोप लगाया। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता का कहना है की छोटी काशी कॉरिडोर की जद में जिला पंचायत की 13 और नगर पालिका परिषद की सात दुकानें जद में आ रही हैं। जिन्हें हटाने के लिए जिला पंचायत और नगर पालिका परिषद को पत्र लिखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें