Youth Rescued After False Drowning Report in Narasena Area नहर में ढूंढती रही पुलिस, कैंटीन में दावत उड़ता मिला युवक, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsYouth Rescued After False Drowning Report in Narasena Area

नहर में ढूंढती रही पुलिस, कैंटीन में दावत उड़ता मिला युवक

Bulandsehar News - नरसेना क्षेत्र में एक युवक के नहर में डूबने की सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों ने रातभर तलाश की। युवक, जो नशे में था, कैंटीन में दावत उड़ाता मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांति भंग के लिए चालान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 17 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
नहर में ढूंढती रही पुलिस, कैंटीन में दावत उड़ता मिला युवक

नरसेना क्षेत्र में जिस युवक के नहर में डूबने की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों ने रात भर नहर में उसकी तलाश की। एसडीएम भी युवक की तलाश के लिए रात भर जागते रहे। वह युवक सुबह कैंटीन में दावत उड़ाता मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी रविंद्र पुत्र रूपचंद गुरुवार की शाम को नरसेना स्थित मैरिज होम में अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शादी समारोह का कार्यक्रम नहर पुल के समीप मैरिज होम में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक देर शाम रविन्द्र नशे की हालत में नहाने के लिए नहर में कूद गया।

वहां मौजूद ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उसको दो बार नहर से निकाल लिया। जिसके बाद वह तीसरी बार नहर में कूदने पर काफी समय तक बाहर नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर नहर में सर्च अभियान चलाया। घटना की सूचना पर एसडीएम स्याना गजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रात भर जागते रहे और नहर में तलाश चलती रही। सिंचाई विभाग द्वारा नहर का जलस्तर भी कम कर दिया गया। पूरी रात तलाश करने के बाद भी जब नहर में युवक का सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सड़क किनारे दुकान के कमरे में युवक गांव दौलतपुर कलां की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जाकर देखा तो युवक शराब के ठेके के समय पर कैंटीन में दावत उड़ता मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा युवक के नहर में डूबने की सूचना दी गई थी। लेकिन वह दौलतपुर कलां में कैंटीन में बैठा मिला। युवक का शांति भंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।