Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTruck Driver Attempts to Run Over Toll Plaza Employees After Breaking Barrier on NH-34

टोल कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - नेशनल हाईवे-34 पर लुहारली टोल प्लाजा पर एक ट्रक चालक ने बैरियर तोड़ने के बाद कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 15 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
टोल कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

नेशनल हाईवे-34 स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर शुक्रवार की शाम ट्रक चालक द्वारा बैरियर तोडने व रोकने पर कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने टोल मैनेजर की तहरीर पर एक नामजद ,चालक और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। टोल प्लाजा पर तैनात मैनेजर अरिजीत दास गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम लेन नंबर तीन में एक ट्रक चालक ने बूम बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने वाहन को पिकेट लगा रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान जोखाबाद निवासी युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मैनेजर व अन्य टोल कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए पिकेट हटा दिया।जिसके बाद चालक ने कर्मचारियों के ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें मैनेजर और कर्मचारी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी अमित, ट्रक चालक और तीन अज्ञातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल मैनेजर ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग टोल पर वाहन निकालने को लेकर दबंगई दिखाते हैं। जिससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें