वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Bulandsehar News - खुर्जा में श्रीराम वाटिका में सेवा भारती का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि संगठन की छह संस्कार...

खुर्जा। श्रीराम वाटिका में आयोजित सेवा भारती का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय मंत्री आनंदपाल सिंह और आरएसएस के जिला प्रचारक नेमपाल सिंह रहे। संगठन की ओर से खुर्जा में सेवा भारती की छह संस्कार शालाएं संचालित हैं, जहां पर जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही आत्मनिर्भर बनाया जाता है। सभी संस्कार शालाओं के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने समूह गीत, नृत्य, समूह नृत्य, लघु नाटक व अन्य प्रस्तुति दी। इस दौरान मनीष गुप्ता, जगत नारायण, रामकिशन बंसल, सरवचन सिंह, भगवान दास सिंघल, बाबू लाल आर्य, संजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।