Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरRaksha Bandhan Shopping Frenzy in Khurja Crowded Buses and Bustling Markets

रक्षाबंधन को लेकर बसों में भीड़, बाजार में बढ़ी चहल पहल

खुर्जा क्षेत्र के बाजारों में रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ गई। बसों में यात्रियों की भीड़ रही और लोग निजी वाहनों का उपयोग करते दिखे। बाजार में घेवर, कपड़े और गिफ्ट की दुकानों पर खरीदारों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 18 Aug 2024 05:57 PM
share Share

खुर्जा। खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर चहल-पहल बढ़ गई। वहीं बसों में भी भीड़ दिखाई दी। आज रक्षाबंधन का त्यौहार है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए घरों से मायके के लिए निकली। रोडवेज बस से सफर करने वाली बहनों को खाली बसों का इंतजार करना पड़ा। बसों में खूब भीड़ रही। ऐसे में यात्री रोडवेज बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। हालांकि खुर्जा डिपो की ओर से सभी बसों को निर्धारित रूटों पर लगाया गया। बसों में जगह नहीं मिलने पर लोग निजी वाहनों का प्रयोग करते दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की चहल पहल बढ़ गई। घेवर की दुकानों पर खरीदारों की कतारें रहीं। वहीं कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की खूब भीड़ रही। इसी प्रकार गिफ्ट गैलरी, साड़ी की दुकान आदि दुकानों पर पहुंचकर लोगों ने खरीदारी की। जिसके चलते बाजार में रौनक बढ़ गई। सुरक्षा के लिहाज से बाजार में पुलिस बल तैनात रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें