Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरPolice Raid Uncovers Stolen Vehicles Near Khurja Police Station

थाने से 300 मीटर पर हो रहा था चोरी की कारों का कटान, खुर्जा देहात थाना पुलिस पर जांच शुरू

खुर्जा देहात थाने से 300 मीटर की दूरी पर एक छापेमारी में चोरी की एक कार और फर्जी नंबर प्लेट के साथ दूसरी कार बरामद हुई। एडीजी मेरठ ने थाना पुलिस की लापरवाही पर जांच का आदेश दिया। 17 लोगों को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Sep 2024 06:32 PM
share Share

खुर्जा देहात थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हो रहे वाहन कटान के स्थान पर सीओ खुर्जा ने छापेमारी की। जिसमें एक चोरी की कार बरामद हुई। वहीं दूसरी कार की नंबर प्लेट फर्जी मिली। छापेमारी के बाद एडीजी मेरठ ने थाना पुलिस पर जांच बैठा दी है। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी या जानबूझकर थाना पुलिस अनजान बनी थी। जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी। इस मामले में पूरे थाने पर गाज गिर सकती है। मंगलवार को सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित हिन्दुस्तान मोटो एंटरप्राइजेज में छापेमारी की। जहां पर पुलिस को वाहन कटान करते हुए लगभग 17 लोग मिले। इस दौरान सीओ खुर्जा को एक टाटा टिआगो कार मिली, जो कि बल्लभगढ़ से चोरी हुई थी। वहीं दूसरी कार मिली, जिसपर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अन्य वाहनों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने यार्ड को सील कर दिया। थाने से 300 मीटर की दूरी पर चोरी की कार के कटान की जानकारी एडीजी डीके ठाकुर को हुई।

एडीजी की जांच के आदेश से मची खलबली

एडीजी मेरठ डीके ठाकुर ने एसएसपी श्लोक कुमार को थाना पुलिस की लापरवाही होने की बात कहते हुए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से थाना पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के संलिप्तता या गंभीर लापरवाही के संबंध में प्रारंभिक जांच कर संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए 15 दिन के अंदर आईजी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए। जांच के आदेश के बाद थाना पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है।

नहीं मिले अन्य वाहनों के भी कागज

स्क्रैप यार्ड में कटान के लिए आए वाहनों के पुलिस को कागज नहीं मिले हैं। यार्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों को वाहनों के कागजों के विषय में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस प्रत्येक वाहनों की जांच कर रही है। इस यार्ड में कई वाहनों का कटान हो रहा था।

17 लोग पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

स्क्रैप यार्ड से पुलिस ने 17 लोगों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी श्लोक कुमार ने भी खुर्जा देहात थाने पहुंचकर उक्त 17 लोगों से पूछताछ की है।

संचालक और मैनेजर की पुलिस को तलाश

सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि स्क्रैप यार्ड के संचालक और मैनेजर की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोट:

चोरी की कार काटी जा रही थी। इसलिए यार्ड को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

-भास्कर मिश्रा, सीओ खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें