Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरMissing Student Found in Rajasthan Police Investigate Teacher s Role

डांट से खफा होकर छात्र पहुंचा था राजस्थान, बरामद

औरंगाबाद के गांव भावसी का 14 वर्षीय छात्र प्रिंस, जो 9 सितंबर से लापता था, को पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया। छात्र ने अपने परिचित को फोन कर लोकेशन ट्रेस करवाई। उसके लापता होने का कारण शिक्षक की डाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 14 Sep 2024 05:58 PM
share Share

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव भावसी निवासी लापता हुआ कक्षा दस के छात्र को पुलिस ने राजस्थान से बरामद करने का दावा किया है। छात्र ने अपने परिचित को फोन किया और उसकी लोकेशन ट्रेस करके पुलिस उसे पकड़कर यहां ले आई। पुलिस छात्र से पूछताछ में जुटी है। पुलिस बयानों के आधार पर कारवाई की बात कह रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव भावसी निवासी बिजेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस औरंगाबाद के श्री सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में कक्षा दस में पढ़ता है। 9 सितंबर को स्कूल में तलाशी के दौरान छात्र के पास से बीड़ी निकलने पर शिक्षक ने डाट लगाते हुए परिजनों से शिकायत की थी। घर पहुंचने पर परिजनों ने भी उसको डाट लगा दी थी। तभी से ही छात्र लापता हो गया था। परिजनों ने आरोपी शिक्षक कांति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को लापता छात्र प्रिंस ने अपने दोस्त को कॉल की। परिजनों ने थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई तो वो राजस्थान में मिली। औरंगाबाद थाने के कार्यवाहक एसओ मुनेंद्र शर्मा ने पुलिस की एक टीम को तत्काल राजस्थान के लिए रवाना किया। सुबह पुलिस छात्र को राजस्थान से बरामद कर थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि छात्र शिक्षक और परिजनों की डाट से ही खफा होकर घर से लापता हुआ है।

कोट---

छात्र को राजस्थान से बरामद किया गया है। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है। शिक्षक के दोषी पाए जाने पर कारवाई की जाएगी।

-रिजूल, सीओ सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें