पुलिस ने खंगाले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे
Bulandsehar News - पहासू थाना क्षेत्र में नकाबपोश लुटेरों ने बाइकर सवार होकर 4 पशु व्यापारियों से 15 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद व्यापारियों में रोष है और उन्होंने पुलिस से लूट का खुलासा करने की मांग की। पुलिस ने...

पहासू थाना क्षेत्र में बाइकर सवार चार हथियारों से लैस नकाबपोश लुटेरों द्वारा कार सवार 4 पशु व्यापारियों से 15 लाख रुपये की की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के मार्ग के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। लूट कर वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने अहमदगढ़ मार्ग तथा सारंगपुर,भैंयापुर के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की कवायद कर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की।
लूट की घटना के बाद पशु व्यापारियों में रोष
दिन निकलते ही व्यापारियों से 15 लाख रुपये की लूट के बाद पशु व्यापारियों में काफी रोष है। पहासू थाने पर दिन भर व्यापारियों तथा नेताओ का जमावड़ा रहा। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द लूट की घटना का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की।
कई थानों की पुलिस लगी बदमाशों का सुराग लगाने में
लूट की वारदात के बाद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारियों का आना शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक देहात रोहित मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी शिकारपुर शिव ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से जानकारी जुटाई।
बदमाश पहले से ही कर रहे थे रैकी
पशु व्यापारियों से लूट की घटना से पहले बदमाशों रेकी की। व्यापारियों से बदमाशों ने कार में रखी दूध की खाली केन में से रुपये निकालने का आदेश दिया, उनको पता था कि व्यापारियों ने अपनी रकम का काफी पैसा केन में रखा हुआ है
कोट---
लूट की घटना की तहरीर मिल गयी है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस की कई टीम तलाश में जुटी हैं। जल्द वारदात का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-रामफल सिंह, प्रभारी थाना पहासू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।