शिविर में लोगों को सेहत के प्रति किया जागरूक
Bulandsehar News - प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत बुलंदशहर के गांव पचौता में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमित पचौरी ने ग्रामीणों को हड्डी की समस्याओं और विटामिन डी, कैल्शियम की...

बुलंदशहर। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत रविवार को क्षेत्र के गांव पचौता में स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अमित पचौरी ने ग्रामीणों के बीमारी से बचाव के प्रति जागरुक किया। शिविर में बीमार और बुजुर्ग लोगों ने हड्डी की जांच कराई। विटामिन डी और कैल्शियम की कमी से हड्डी में होने वाली समस्या के बारे में लोगों को बताया गया। डा. अमित पचौरी ने कहा कि 50 वर्ष की आयु के बाद प्रत्येक महिला पुरुष को विटामिन डी और कैल्शियम, बी-12, हार्ट, बीपी और शुगर की जांच छह माह में कराते रहना चाहिए। शिविर में कुल 57 बीमार और बुजुर्ग लोगों की जांच हुई। जन औषधि वितरक रितिक शर्मा ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं की लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनऔषधि केंद्र दो हजार से अधिक दवाएं और 300 सर्जिकल उपकरण और अन्य उपभोग्य वस्तुएं वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर सूर्या शर्मा, ऋषभ यादव, लोकेंद्र सिंह यादव, वसीम, आश पंडित, नन्नु, सुमित यादव, कान्हा, मोनू चौधरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।