कर्नाटक में दिया गुदा रोगों पर प्रशिक्षण
फोटो--8कर्नाटक में दिया गुदा रोगों पर प्रशिक्षणकर्नाटक में दिया गुदा रोगों पर प्रशिक्षणकर्नाटक में दिया गुदा रोगों पर प्रशिक्षणकर्नाटक में दिया गुदा र
आयुर्वेद अकादमी बंगलौर के तत्वावधान में कर्नाटक के रामनगर में साधन संगम में दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें देश के विभिन्न आयुर्वेद महाविद्यालयों से 360 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीन विद्यार्थी सीरिया, बंगलादेश एवं जर्मनी के भी रहे। कार्यशाला में जनपद के क्षारसूत्र एवं पञ्चकर्म विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक ने पाइल्स, भगंदर, पाइलो नाइडल साइनस एवं फिशर आदि गुदा रोगों में आयुर्वेद की क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति के बारे में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि गुदा रोगों में क्षारसूत्र चिकित्सा का कोई भी विकल्प नहीं है। इसमें रोगी को कोई विशेष तकलीफ हुए बिना चिकित्सा हो जाती है। कोई ब्लीडिंग भी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि अगर गुदा रोगों में लापरवाही हो गई तो यह और भी गंभीर रूप धारण कर लेती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।