Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Budget 2025 Relief to one crore MSMEs of UP employment and investment will get momentum

बजट 2025: यूपी के एक करोड़ एमएसएमई को राहत, रोजगार और निवेश को मिलेगी रफ्तार

केंद्र सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को दूसरा बड़ा ग्रोथ इंजन मानते हुए निवेश सीमा 2.5 गुना व टर्नओवर सीमा में दुगनी बढ़ोतरी कर दी है। इससे यूपी की एक करोड़ एमएसएमई यूनिट को आगे बढ़ने का बड़ा मौका मिलेगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 1 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
बजट 2025: यूपी के एक करोड़ एमएसएमई को राहत, रोजगार और निवेश को मिलेगी रफ्तार

केंद्र सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को दूसरा बड़ा ग्रोथ इंजन मानते हुए निवेश सीमा 2.5 गुना व टर्नओवर सीमा में दुगनी बढ़ोतरी कर दी है। इससे यूपी की एक करोड़ एमएसएमई यूनिट को आगे बढ़ने का बड़ा मौका मिलेगा। इन उद्यमियों को बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं से कर्ज मिलने में आसानी होगी। इनके कारोबार में उछाल आएगा। इससे निवेश तो बढ़ेगा ही साथ ही रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। यही नहीं स्टार्टअप के लिए क्रेडिट कवरेज को वर्तमान में 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स 10,000 करोड़ का बनेगा। इससे यूपी में नवाचार व शोध करने वाली एमएसएमई इकाईयों को अलग से वित्तीय सहायता मिलने का रास्ता खुल जाएगा। उद्यमी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर यूपी के पंजीकृत उद्यमियों की तादाद 20 लाख से बढ़कर 30 लाख हो गई। केवल पिछले दस महीने में ही सात लाख नए उद्यमी पंजीकृत हुए हैं। अब तक तीस लाख पंजीकृत उद्यमियों को पांच लाख रुपये की सीमा के साथ कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे निचले स्तर के छोटे उद्यमियों को भी बिना किसी परेशानी के अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कर्ज मिल सकेगा।

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में अब तक देश में 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। स्टार्टअप के लिये दो करोड़ रुपये तक का लोन, माइक्रो उद्यमों के लिए पांच लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड तथा पांच लाख दलित-आदिवासी महिलाओं के लिये दो करोड़ रुपये लोन का इंतजाम बजट में है। पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं और एससी एसटी उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा यूपी की महिला उद्यमियों को होगा।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर, प्रयागराज समेत तीन शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट से खुली राह
ये भी पढ़ें:सहारनपुर DM ने 12 बीघे गेहूं की फसल पर चलवाया ट्रैक्टर,जानें क्यों लिया ये ऐक्शन

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के अभियान को और मजबूती देगा। यूपी में तो खिलौना पार्क पहले से ही बन रहा है। लाखों छोटे छोटे उद्यमी खिलौने बनाने के काम में लगे हैं। ओडीओपी में भी यह काम हो रहा है। इसके अलावा आगरा, कानपुर, उन्नाव के चर्म उद्योग को भी खासा बढ़ावा मिलेगा। यह बजट क्रांतिकारी है और लाखों लोगों के कारोबार को बढ़ावा देगा। यूपी सरकार एमएसएमई सेक्टर को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ा रही है यह बजट उसी अभियान को मजबूती देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें