Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BSP Supremo Mayawati nephew Ishaan Anand and Akash Anand appear left and right in party meeting after birthday

कल एक साइड दिखे थे, आज मायावती के अगल-बगल में नजर आए ईशान और आकाश आनंद

  • बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के दूसरे भतीजे ईशान आनंद की बुधवार को बुआ के जन्मदिन समारोह में और गुरुवार को बीएसपी की बैठक में नजर आने से अटकलें तेज हो गई हैं। बड़े भतीजे आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोर्डिनेटर हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो साल बाद होने वाले चुनाव से पहले चुनावी राजनीति में पस्त चल रही मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में ईशान आनंद ने हलचल बढ़ा दी है। ईशान आनंद बसपा सुप्रीमो के भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं। ईशान के बड़े भाई आकाश आनंद राजनीति में सक्रिय हैं और इस समय बीएसपी के नेशनल कोर्डिनेटर हैं। ईशान आनंद बुधवार को बहनजी के नाम से मशहूर मायावती के जन्मदिन पर पार्टी दफ्तर में आयोजित समारोह में पहली बार कैमरे की नजर में आए थे। तब पार्टी नेताओं ने कहा था कि ईशान अपनी बुआ के जन्मदिन पर आए थे। लेकिन गुरुवार को पार्टी के नेताओं की एक बैठक में ईशान आनंद दोबारा दिखे और नोट पैड में मायावती के भाषण के दौरान नोट लेते भी देखे गए।

बुधवार को मायावती के जन्मदिन के दिन आयोजित समारोह में फोटो खिंचवाने के वक्त मायावती के बाएं में सतीश चंद्र मिश्रा खड़े थे जबकि दाईं तरफ आकाश और उनके बगल में ईशान दिखे थे।गुरुवार को पार्टी बैठक से जो फोटो बाहर आई है उसमें मायावती की बाईं तरफ आकाश आनंद और दाईं तरफ ईशान आनंद खड़े दिख रहे हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ईशान आनंद के बगल में खड़े हैं जिस जगह पर बुधवार को ईशान खड़े थे। बुधवार को जिस जगह आकाश आनंद थे, उस जगह गुरुवार को ईशान आनंद खड़े थे और जिस जगह बुधवार को सतीश चंद्र मिश्रा खड़े थे, उस जगह पर गुरुवार को आकाश आनंद नजर आए।

PHOTOS: मायावती के दूसरे भतीजे ईशान आनंद की हो सकती है राजनीति में एंट्री, देखें फोटो

बुधवार से गुरुवार के बीच ईशान आनंद की फोटो शूट में बदली पॉजिशन ने बसपा के अंदर और बाहर राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। ईशान आनंद लंदन से कानून की पढ़ाई करके लौटे हैं और इस समय पारिवारिक व्यापार देखते हैं। मायावती के कार्यक्रम में 24 घंटे के अंदर ही ईशान की जगह बदलने के बाद पार्टी के नेता मान रहे हैं कि बहनजी के दूसरे भतीजे की राजनीति में एंट्री तय है और उनकी ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।

मायावती के दूसरे भतीजे की सियासत में एंट्री की अटकलें, जनिए कौन हैं ईशान आनंद, कहां से की पढ़ाई

याद दिला दें कि मायावती के बड़े भतीजे और ईशान आनंद के बड़े भाई आकाश आनंद राजनीति में पहले से सक्रिय हैं। दिसंबर 2023 में मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी तक घोषित कर दिया था। लोकसभा चुनाव के दौरान भाषण की वजह से आकाश पर केस दर्ज होने के बाद मायावती ने मई में आकाश से उत्तराधिकारी और नेशनल कोर्डिनेटर की पदवी वापस ली थी। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद जून महीने में आकाश को दोनों पदवी वापस मिल गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें