Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BSP leader who went out for morning walk was kidnapped his location was found Kanpur ransom 5 lakh was demanded

मॉर्निंग वॉक को निकले आसपा नेता का अपहरण, कानपुर में मिली लोकेशन, पांच लाख की मांगी फिरौती

  • झांसी में मोठ कोतवाली के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बाल्मीकि का गुरुवार सुबह अपहरण हो गया। छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर पांच लाख की फिरौती मांगी गई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, झांसीThu, 16 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के झांसी में मोठ कोतवाली के मोहल्ला बड़ापुरा निवासी आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बाल्मीकि का गुरुवार सुबह अपहरण हो गया। छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर पांच लाख की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की तो लोकेशन कानपुर के पनकी में मिली। झांसी से एक पुलिस टीम कानपुर रवाना हो गई है।

बड़ापुरा निवासी कोटेदार सतीश कुमार बाल्मीकि के अनुसार उनका बड़ा बेटा धर्मेंद्र आजाद समाज पार्टी (आसपा) का गरौठा विधानसभा अध्यक्ष है। वह पोलट्री फार्म संचालक के साथ सूअर पालक भी है। गुरुवार सुबह 5:30 बजे वह रोज की तरह घर से टहलने निकले थे, जिसके बाद नहीं लौटे। जब तक उनके बारे में कुछ पता करते छोटे बेटे शिवम के व्हाट्सएप पर धर्मेंद्र के ही मोबाइल नंबर से अपहरण का मैसेज आया। अपहरण करने वालों ने धर्मेंद्र की रिहाई के बदले पांच लाख की फिरौती मांगी। इससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। वह परिवार के साथ कोतवाली मोंठ पहुंचे।

सुबह-सुबह अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा परिजनों से जानकारी लेने के बाद घटना स्थल पर पहुंचीं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस की कई टीमें तलाश में लगाई गईं। सर्विलांस से धर्मेन्द्र के मोबाइल का लोकेशन कानपुर मिला तो तुरंत एक टीम कानपुर भेजी गई, फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी है। एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोंठ पुलिस के अलावा स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपहरण का खुलासा किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें