Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bsp chief mayawati 69th birthday cm yogi and akhilesh yadav congratulated her

बसपा प्रमुख मायावती के जन्‍मदिन पर CM योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, लंबी उम्र की कामना की

  • बसपा प्रमुख मायावती को उनके जन्‍मदिन पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है। दोनों ने बसपा प्रमुख के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी उम्र की कामना की है। पार्टी उनके जन्‍मदिन को जन कल्‍याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

BSP Supremo Mayawati' s Birthday: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती का बुधवार यानी 15 जनवरी को अपना 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्‍हें बधाई दी है। दोनों ने बसपा प्रमुख के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी उम्र की कामना की है। मायावती के जन्‍मदिन पर बसपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी उनके जन्‍मदिन को जन कल्‍याणकारी दिवस के रूप में मना रही है।

बसपा प्रमुख को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।' वहीं समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती को बधाई देते हुए अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा, 'सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।'

बसपा मना रही जन कल्‍याणकारी दिवस

पार्टी सुप्रीमो मायावती के 69 वें जन्‍मदिन को बसपा जन कल्‍याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। मिली जानकारी के अनुसार बसपा प्रमुख आज मिल्‍कीपुर उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति भी तय कर सकती हैं। पार्टी ने इस बार मिल्‍कीपुर में प्रत्‍याशी नहीं दिया है। माना जा रहा है कि आज पार्टी प्रमुख मायावती कार्यकर्ताओं को संकेत दे सकती हैं कि मिल्‍कीपुर चुनाव में उनकी क्‍या भूमिका होगी।

बसपा आज से मिशन-2027 (यूपी विधानसभा चुनाव) की भी शुरुआत कर रही है। 16 जनवरी को पार्टी के वरिष्‍ठ पदाधकारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति को लेकर मंथन होगा। बैठक में सदस्‍यता अभियान, कैडर कैंप और बसपा में सर्वसमाज का समर्थन बढ़ाने के अभियान पर भी चर्चा की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें