Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BSP assigned seat-wise duty to former MP-MLA in UP by-election, Mayawati will campaign using recorded tape

यूपी उपचुनाव में बसपा ने पूर्व MP-MLA की लगाई सीटवार ड्यूटी, रिकॉर्ड टेप से मायावती करेंगी प्रचार

यूपी में उपचुनाव में बसपा ने पूर्व सांसदों के साथ पूर्व विधायकों को सीटवार ड्यूटी लगाई है। वहीं मायावती और आकाश आनंद का टेप किया हुआ वीडियो भाषण छोटी-छोटी सभाओं में लोगों को सुनाया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:46 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव बसपा के लिए काफी मायने रखता है। आमतौर पर उपचुनाव न लड़ने वाली बसपा इस चुनाव में पूरे दम से चुनाव लड़ रही है। पूर्व सांसदों के साथ पूर्व विधायकों को सीटवार ड्यूटी लगाई है। वहीं मायावती और आकाश आनंद का टेप किया हुआ वीडियो भाषण छोटी-छोटी सभाओं में लोगों को सुनाया जाएगा। दरअसल, चुनाव का परिणाम भी उसके लिए मायने रखता है। इसमें मिलने वाले मत प्रतिशत से यह काफी हद तक साफ होगा कि बसपा का वोट बैंक उसके साथ बना है या फिर खिसक रहा है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा खैर को छोड़कर किसी सीट पर बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पाई थी। मत प्रतिशत बढ़ने और घटने दोनों स्थिति में ही संदेश जाएगा। इससे बसपा का कद भी तय होगा।

बसपा ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय किए हैं। कई सीटों पर ऐन वक्त पर उम्मीदवार बदल कर लड़ाई मजबूत करने की कोशिश की है। बसपा सुप्रीमो मायावती हर हाल में दलितों को साथ बांधे रखना चाहती हैं। उन्होंने इसीलिए पूर्व सांसदों के साथ पूर्व विधायकों को सीटवार ड्यूटी लगाई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो उप चुनावभर वहीं पर कैंप करेंगे और बेहतर परिणाम लाने की कोशिश करेंगे। मायावती ने हरहाल में मत प्रतिशत बढ़ाने को कहा है।

वर्चुअल संबोधन

विधानसभा उपचुनाव के लिए मायावती और आकाश आनंद का टेप किया हुआ वीडियो भाषण छोटी-छोटी सभाओं में लोगों को सुनाए जाने की तैयारी है। खासकर दलित बस्तियों में समाज के लोगों को सुनाया जाएगा। इसके सहारे यह संदेश दिया जाएगा कि बसपा द्वारा उनके हितों में कितना काम किया गया है और भविष्य की क्या योजनाएं हैं। मायावती इसके सहारे दलितों को पार्टी के साथ बांधे रखने की पूरी कोशिश करेंगी।

मत प्रतिशत सुधारने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में बसपा का जनाधार लगातार गिर रहा है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा को 22.23 प्रतिशत मत मिले थे और 19 सीटें जीती थीं। वर्ष 2022 में 12.88 फीसदी मत मिले और एक ही सीट मिली। दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो वर्ष 2019 में 19.43 प्रतिशत मत मिले थे और 10 सीटें जीती थीं। उस समय बसपा का सपा के साथ गठबंधन था। वर्ष 2024 में अपने दम पर जब चुनाव लड़ी तो मत प्रतिशत 9.35 प्रतिशत रह गया और एक सीट भी नहीं जीत पाई।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा की स्थिति

विधानसभा बसपा को मिले वोट क्या रही स्थिति

करहल 15701 तीसरे नंबर पर

गाजियाबाद 32691 तीसरे नंबर पर

मीरापुर 23797 तीसरे नंबर पर

सीसामऊ 2937 चौथे नंबर पर

कुंदरकी 42742 तीसरे नंबर पर

कटेहरी 58482 तीसरे नंबर पर

खैर 65302 दूसरे नंबर पर

फूलपुर 33036 तीसरे नंबर पर

अगला लेखऐप पर पढ़ें