अयोध्या में कक्षा आठ की छात्रा से हैवानियत, टॉयलेट में खींचकर किया रेप, विरोध पर पीटा
- अयोध्या में कक्षा आठ की छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गांव के बाहर बने टॉयलेट में छात्रा को खींच लिया। इसके बाद उससे रेप किया। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
अयोध्या में कक्षा आठ की छात्रा से हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गांव के बाहर बने टॉयलेट में छात्रा को खींच लिया। इसके बाद उससे रेप किया। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। लेकिन छात्रा आरोपी की धमकी में नहीं आई और शोर बचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को युवक की पिटाई की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित अभिषेक रावत के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रसूलपुर का रहने वाला है। वह समारोह में डीजे बजाने का काम करता है। गुरुवार को गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। वहां अभिषेक डीजे बजा रहा था। इसके बाद वह रात में ही गांव में घूमने लगा। इसी दौरान कक्षा आठ की छात्रा शौच के लिए घर से निकली। छात्रा को आता देखकर अभिषेक भी उसके पीछे लग गया और आगे जाकर छात्रा को दबोच लिया। इसके बाद अभिषेक छात्रा को खींचकर टॉयलेट में ले गया, जहां अभिषेक ने छात्रा के साथ अपनी हवस मिटाई।
अभिषेक ने छात्रा के साथ इस दौरान मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी। शादी समारोह होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। छात्रा जब आरोपी के चंगुल से छूटी तो चीखती हुई घर की ओर भागी। छात्रा की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी अभिषेक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस ने पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।