बरेली में साधु की निर्मम हत्या, 1 दिन पहले ही काली मंदिर में रहने आए थे; खून से लथपथ लाश मिली
- बरेली में एक साधु की निर्मम हत्या हो गई है। बदमाशों ने सिर कुचलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। साधु मंगलवार को ही यहां आए थे। उन्होंने ग्रामीणों से मंदिर में रहने की इजाजत मांगी। ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर में रहने के लिए बिस्तर भी दिया था। काली मंदिर के परिसर में ही साधु का खून से लथपथ शव मिला।
Sadhu Murdered in Bareilly: यूपी के बरेली में एक साधु की निर्मम हत्या हो गई है। बदमाशों ने सिर कुचलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। साधु ने एक दिन पहले ही मंदिर में अपना डेरा जमाया था। वह मंगलवार को यहां आए थे। उन्होंने ग्रामीणों से मंदिर में रहने की इजाजत मांगी। ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर में रहने के लिए बिस्तर भी दिया था। सुबह काली मंदिर के परिसर में ही साधु का खून से लथपथ शव मिला। लोग, एक दिन पहले ही आए साधु की लाश देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना, बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के पचोमी गांव की है। यह गांव मिश्रित आबादी वाला है। पचोमी गांव में आबादी के बीच में काली मंदिर है। अब तक गांव के लोग ही मंदिर की व्यवस्था संभालते और यहां पर सेवा करते थे। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को एक साधु मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने काली मंदिर पर रहने की इच्छा व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: यूपी के थानों से गुम हो गई थानेदार की गोपनीय डायरी, एक नज़र में करा देती थी अच्छे-बुरे का अंदाज
गांव में किसी को इस पर आपत्ति नहीं हुई। सबकी सहमति के बाद साधु को गांव के लोगों ने मंदिर में रहने की इजाजत दे दी। यही नहीं उनके लिए बिस्तर भी गांववालों ने ही दिया।
लेकिन गुरुवार की सुबह गांववाले तब हैरान रह गए जब उन्हें साधु की हत्या की सूचना मिली। गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग खेतों पर जा रहे थे। उन्होंने काली मंदिर परिसर में साधु का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। सिर कुचलकर साधु की हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने साधु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साधु की शिनाख्त कराई जा रही है।