Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brother strangled sister to death because she was adamant on going to boyfriend

प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी थी बहन, नाराज भाई ने सरेआम गला घोंटकर की हत्या

  • यूपी के मेरठ से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां एक युवती का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध था। वह बार-बार अपने प्रेमी के पास चली जाती थी। इसी से नाराज होकर भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में हॉरर किलिंग की सनसनीखेज और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बीच सड़क पर बहन से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान भीड़ तमाशाबीन बनी रही और किसी ने किशोरी को नहीं बचाया। वारदात के बाद आरोपी भाई लाश के पास बैठकर रोता रहा। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

ये घटना इंचौली थाना क्षेत्र के नंगला शेखू गांव का है। यहां के रहने वाले जुम्मा शादियों में बग्गी किराये पर देते हैं। इनके आठ बच्चे हैं, जिनमें 16 साल की अमरीशा सबसे छोटी थी। अमरीशा का सरूरपुर गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और मार्च में दोनों घर छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और युवक को जेल भेजा। युवक के जेल से आने के बाद अमरीशा दोबारा प्रेमी से बातचीत करने लगी। दो दिन पहले भी अमरीशा प्रेमी के घर पहुंच गई। बुधवार सुबह भी अमरीशा घर छोड़कर प्रेमी के पास जाने की जिद कर रही थी। इस बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ। करीब 11 बजे जुम्मा और बाकी बेटे काम पर चले गए थे। घर पर अमरीशा, जुम्मा का सबसे बड़ा बेटा हसीन और मां सरवरी थे।

ये भी पढ़ें:पति से रूठकर आधी रात बाहर निकली युवती के साथ दरिंदगी, युवकों ने किया गैंगरेप

इस दौरान प्रेम प्रसंग को लेकर ही हसीन ने बहन से सुबह 11.20 बजे मारपीट कर दी। अमरीशा घर छोड़कर बाहर मुख्य रोड पर पहुंच गई। पीछा करते हुए हसीन बहन के पास पहुंचा और दोबारा पिटाई कर दी। हसीन ने बीच सड़क पर बहन को सड़क पर गिरा दिया और करीब 11 बजकर 27 मिनट पर गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने भी किशोरी को नहीं बचाया। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहीं बहन की लाश के पास बैठकर रोता मिला। हसीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। अमरीशा की मां सरवरी की तहरीर पर हसीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बहन की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी साक्ष्य संकलन भी किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें