Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan Singh said on lifting of suspension Conspiracy false allegations failed stop wrestling

षड्यंत्र, झूठे आरोप, कुश्ती ठप करने की कोशिश फेल, निलंबन हटने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ पर लगे निलंबन को हटा लिया गया है। निलंबन हटने पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती को ठप करने की कोशिश और षड्यंत्र की कोशिशें फेल हो गई हैं।

Yogesh Yadav गोंडा/वाराणसी भाषाTue, 11 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
षड्यंत्र, झूठे आरोप, कुश्ती ठप करने की कोशिश फेल, निलंबन हटने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से निलंबन हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 26 महीनों तक तमाम षड्यंत्र रचे गए, झूठे आरोप लगाए गए और भारतीय कुश्ती को ठप करने की कोशिशें हुईं लेकिन साजिश करने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इस विवाद के चलते टीम दो विश्व रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकीं, प्रशिक्षण शिविर बंद हो गए और कुश्ती जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और अन्य पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे खिलाड़ियों के हित में निष्पक्ष निर्णय लें और किसी भी प्रकार के भेदभाव से बचें। उन्होंने कहा, ''अब पारदर्शी ट्रायल होने चाहिए और खिलाड़ियों को बराबरी का मौका मिलना चाहिए। सरकार से मिलकर प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन और टूर्नामेंटों को गति देनी चाहिए। ''

ये भी पढ़ें:काशी में चिताओं की भस्म से होली, भगवान शिव से जुड़ी परंपरा कैसे पड़ी, क्यों खास

बृजभूषण ने कहा, ''चाहे करण भूषण सिंह हों या बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती संघ में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व अहम रहा है। अब मैं महासंघ के कार्यालय से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन खेल और खिलाड़ियों के लिए मेरा समर्थन हमेशा रहेगा।'' उन्होंने कहा, ''होली से पहले यह कुश्ती से जुड़े सभी लोगों के लिए एक उपहार है। खेलों में ऐसी कई स्थितियां बनी हुई थीं, लेकिन अब न्याय हुआ है।''

ये भी पढ़ें:350 साल में पहली बार महंत आवास से ढंककर निकली बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा

वहीं, महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने निलबंन हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री को धन्यवाद दिया। वाराणसी में संजय सिंह ने कहा कि निलंबन खत्म होने पर अब कुश्ती सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने कहा, ''मैं देश और पहलवानों के हित के लिए काम कर रहा था, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास था कि कुश्ती संघ से निलंबन हटेगा।'' उन्होंने कहा, ''निलंबन हटने के बाद खिलाड़ियों को शिविर का लाभ मिलने लगेगा। कुश्ती के खिलाड़ियों का ढाई साल से शिविर नहीं लग रहा था। खिलाड़ी शिविर में नई नई तकनीक सीखते हैं। शिविर से कमजोर खिलाड़ियों को लाभ मिलता है, उन्हें वहां सरकार की तरफ से डाइट मिलती है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें