Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bricks and stones were thrown between two communities in Shravasti over hoisting of religious flag

श्रावस्ती में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच चले ईट-पत्थर, 23 गिरफ्तार

  • श्रावस्ती में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। दरअसल शहर के भंगहा भाजार में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान 3 लोग घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 22 Sep 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के श्रावस्ती जिले में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। दरअसल शहर के भंगहा भाजार में शनिवार रात धार्मिक झंडा लगाने को लेकर 2 समुदायों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। जिससे एक महिला समेत तीन लोग घायल गए। सूचना मिलने पर आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर नियंत्रण पाया।

कोतवाली क्षेत्र भिनगा के भंगहा बाजार में नवरात्र को लेकर शनिवार देर शाम को एक समुदाय के कुछ बच्चे धार्मिक झंडे लगा रहे थे। बिजली के खंभे पर झंडा लगाने के दौरान दूसरे समुदाय के एक परिवार ने विरोध किया और एक युवक ने सीढ़ी खींच ली। इससे सीढ़ी पर चढ़ा किशोर नीचे गिर गया। इस पर बच्चों में विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने झंडे लगा रहे बच्चों की पिटाई कर दी। 

जानकारी होने पर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घर व छतों से पथराव कर दिया। इसमें एक पक्ष से शकुंतला (55) पत्नी राम चन्दर, प्रीतम (17) पुत्र अरुण कुमार पटवा जबकि दूसरे पक्ष से इमरान (25) पुत्र मुन्ना घायल हो गए। विवाद की सूचना पर भंगहा पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी को तैनात कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:सुल्तानपुर में सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार ढही, मलबे में दबे 4 मजदूर

विवाद को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने मौके से 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली भिनगा ले आई। मामले में कुल 44 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एएसपी प्रवीण कुमार यादव, भिनगा एसडीएम पीयूष जायसवाल, सीओ संतोष कुमार मौके पर तैनात रहे। रात में हुए विवाद के बाद रविवार को लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली थी। सुबह जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस बल के साथ भंगहा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ओर पैदल मार्च कर लोगों को अपनी दुकाने खोलने को कहा। लोगों को भीड़ में एकत्र न होने का निर्देश दिया गया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि भंगहा बाजार में कुछ लड़के धार्मिक बैनर लगा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने रोका। इसे लेकर विवाद हो गया और छत से पथराव हुआ। दो-तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कोतवाली भिनगा में मुकदमा दर्ज किया गया है और 23 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें