प्रेमी ने गर्लफ्रेंड नर्स को रास्ते से उठाया, कार में डालकर दी प्रताड़ना, फिर दोस्त के साथ मिलकर…
- बरेली में मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी करके घर लौट रही एक युवती को उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर उठा लिया। युवती पेशे से नर्स है, उसका अपहरण करके युवकों ने कार में डाल दिया। इसके बाद उसको बंधक बनाकर कार के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी।
यूपी के बरेली में मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी करके घर लौट रही एक युवती को उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर उठा लिया। युवती पेशे से नर्स है, उसका अपहरण करके युवकों ने कार में डाल दिया। इसके बाद उसको बंधक बनाकर कार के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने कार के अंदर ही युवती की गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या की कोशिश भी की लेकिन युवती ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। पूरी रात भोजीपुरा और सीबीगंज पुलिस मामले को सीमा विवाद में उलझाए रही। फिर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
बदायूं में उझानी थाना क्षेत्र निवासी युवती इज्जतनगर में भाई व बहन के साथ किराये पर रहकर भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में नर्स का कार्य करती है। युवती की बहन ने बताया कि बदायूं निवासी अभय प्रताप ने शादी का झांसा देकर उनकी बहन से शारीरिक संबंध बनाए। छह साल से अभय प्रताप शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी उनकी बहन को जान से मारने की धमकी देने लगा और उनके घर जाकर धमकाया। रविवार रात नौ बजे उनकी बहन ड्यूटी खत्म करके मेडिकल कॉलेज से बाहर निकली तो अभय प्रताप ने बहलाकर अपनी कार में बैठा लिया और कुछ आगे जाकर अपने दोस्त मोनू को भी बैठा लिया। रास्ते में दोनों ने उसके साथ मारपीट की और गले में रस्सी का फंदा कसकर हत्या की कोशिश की। सिर में शराब की बोतल से हमला किया और चाकू से भी प्रहार किया। आरोपी अभय प्रताप को ग्राम प्रधान बताया जा रहा है।
आरोपी छीन ले गए एटीएम, पर्स
नर्स की बहन का आरोप है कि रास्ते में आरोपियों ने हाईवे पर उनकी बहन को चलती कार से फेंकने की कोशिश की और पत्थर मारकर हत्या करने की बात कही। मगर उनकी बहन ने दरवाजे में पैर फंसा दिया और जैसे ही कार रुकी वह बचकर भाग निकली। उनकी बहन का पर्स, एटीएम व क्रेडिट कार्ड भी आरोपी छीन ले गए।
रात भर सीमा विवाद में उलझी पुलिस
घटना के बाद नर्स ने किसी तरह अपनी बहन को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना देकर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की तहरीर लेकर वह सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा चौकी पर पहुंची तो वहां मिले पुलिसकर्मियों ने उसे भोजीपुरा जाने को कह दिया। नर्स की बहन का आरोप है कि वह भोजीपुरा थाने पहुंची तो सीबीगंज जाने को कहा गया। इस तरह पूरी रात पुलिस मामले को सीमा विवाद में उलझाए रही।
अफसरों के संज्ञान में आने पर लिखी रिपोर्ट
सोमवार को इस घटना को लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज वायरल होने शुरू हुए तो मामला अफसरों के संज्ञान में आया और नाराजगी जताई गई। इसके बाद शाम को युवती की बहन फिर से भोजीपुरा थाने पहुंची और तहरीर देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।