Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Black out many cities UP lights houses Muslim areas were switched off at 9 oclock protest against Waqf Amendment Act

नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों में बंद हुईं घरों की लाइटें, 15 मिनट के लिए यूपी के कई शहरों में ‘ब्लैक आउट’

यूपी के कई शहरों में बुधवार की देर शाम को अचानक से ब्लैक आउट हो गया। नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों में अंधेरा छा गया। दुकान से लेकर घरों तक सभी ने अपने घरों की लाइटों को 15 मिनट के लिए बंद कर लियाहा

Dinesh Rathour मेरठ, बलिया, बनारस, हिन्दुस्तान टीमWed, 30 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों में बंद हुईं घरों की लाइटें, 15 मिनट के लिए यूपी के कई शहरों में ‘ब्लैक आउट’

यूपी के कई शहरों में बुधवार की देर शाम को अचानक से ब्लैक आउट हो गया। नौ बजते ही मुस्लिम इलाकों में अंधेरा छा गया। दुकान से लेकर घरों तक सभी ने अपने घरों की लाइटों को 15 मिनट के लिए बंद कर लिया। इस दौरान सभी अंधेरे में ही निकलने को मजबूर हो गए। दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर वेस्ट यूपी में बुधवार रात नौ बजे मुस्लिम इलाकों में 15 मिनट के लिए लाइट बंद करके मुस्लिमों ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध जताया। इस दौरान शहर से लेकर देहात तक अधिकतर मुस्लिम इलाके अंधेरे में डूब गए। अंधेरे में डूबे मुस्लिम इलाकों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई।

देवबंद में ईशा की नमाज के लिए मोबाइल की मामूली रोशनी में ही नमाज अदा की गई। दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम की सभी इमारतों में लाइट बंद कर मुस्लिम पर्सनल लॉ-बोर्ड के आह्वान का समर्थन किया गया। नगर के दारुल उलूम क्षेत्र, सरसटा बाजार, रेती चौक सहित कई इलाकों में घरों में बत्ती गुल रखी गई। हालांकि मिक्स आबादी वाले क्षेत्रों में आंदोलन का असर कम ही दिखाई दिया।

मुजफ्फरनगर में खालापार इलाके समेत कई इलाकों में इसका व्यापक असर दिखा। बुढ़ाना और चरथावल में भी बत्ती गुल आंदोलन का असर दिखा, अधिकतर इलाकों में लोगों ने घर और दुकानों की बत्ती बंद रखी। बिजनौर,बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में भी मुस्लिम इलाकों में 15 मिनट के लिए बत्ती बंद कर लोगों ने आक्रोश जताया।

मेरठ में शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी ने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिमों ने शांतिपूर्वक विरोध आंदोलन में शिरकत की। शहर से लेकर देहात तक बत्ती गुल आंदोलन असरदार रहा। फारूख किदवई ने बताया कि ताला फैक्टरी, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट, कांच का पुल, जाकिर कॉलोनी, चमड़ा पैठ इलाकों में भी मुहिम का असर दिखा। कारी शफीक़ुर्हमान क़ासमी ने कहा कि बत्ती गुल आंदोलन की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉल थी। जिसका महानगर से लेकर देहात तक असर दिखा। यह विरोध का एक असरदार तरीका रहा।

बलिया और बनारस में भी जताया विरोध

इसी तरह बलिया और बनारस में भी ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में बुधवार की रात 15 मिनट के लिए मुस्लिम इलाकों में लोगों ने अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटों को बंद करके वक्फ संशोधन कानून का विरोध जताया। मोहल्लों के अलावा बनारस में लोगों ने कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने भी लाइटें बंद करके विरोध जताया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें