Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BKU Naresh Tiket is ready to fight for Delhi Dehradun Economic Corridor

हाईवे हमारे छाती से होकर गुजरेगा... दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार नरेश टिकेत

  • बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर भज्जू कट को लेकर शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यदि बिना कट के संचालन हुआ चला तो हाईवे हमारी छाती से होकर गुजरेगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरTue, 17 Sep 2024 05:22 PM
share Share

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर भज्जू कट को लेकर शासन-प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यदि बिना कट के संचालन हुआ चला तो हाईवे हमारी छाती से होकर गुजरेगा। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंगलवार को सिसौली के किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों से लखनऊ में 6 अक्टूबर को होने वाली पंचायत को सफल बनाने की अपील की। कहा कि यह सरकार कोई फायदा देने वाली नहीं है। संगठन को जिंदा रखना है तो एकजुट होना पड़ेगा।

उन्होंने दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर भज्जू कट को लेकर कहा कि सरकार ने भज्जू कट को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। यदि यह सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल है तो यह हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है। इसी में आर-पार की लड़ाई होगी। यदि हाईवे चला तो हमारी छाती से होकर गुजरेगा। कॉरिडोर पर भज्जू में ही नहीं बल्कि राजपुर व छाजपुर, बामनौली और दोघट के बीच में भी लिया जाएगा।

किसानों को पैदल मार्च करने को कहा

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी दिल्ली-देहरादून इकोनॉमी एक्सप्रेस वे पर भज्जू कट के लिए किसानों को पैदल मार्च करने को भी कहा। हरियाणा के अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि किसान के मुद्दे पर यदि सरकार को झुकाना है तो कमेरे वर्ग को एकजुट होना पड़ेगा। अध्यक्षता सुरेशचंद फिरोजाबादी ने की और संचालन घनश्याम वर्मा अयोध्या ने किया। पंचायत में रवि आजाद, ममता बालियान, तेजपाल, बब्बन चौधरी, योगेश शर्मा जिलाध्यक्ष, पुरकाजी चेयरमैन जहिर फारूकी, तनुज चौधरी शामिल रहे। सरकार सीधे किसानों से नहीं लड़ेगी वह कई प्रकार के हथकंडे अपनाएगी। इसके लिए किसानों को आंदोलन करने पड़ेंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों से सफेद टोपी और पंचायत में हरी टोपी पहनने की अपील की।

छह अक्टूबर के बाद बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

बिजली विभाग को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मीटर उखाड़ कर ट्रैक्टर में रख लो। छह अक्तूबर को होने वाली लखनऊ पंचायत के बाद बिजली विभाग वालों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

ये भी पढ़े:यूपी में लूटपाट के बाद BJP नेता की हत्या, भाजपाइयों के हंगामे के बाद केस दर्ज

शादी में डीजे बजाने का विरोध

चौधरी नरेश टिकैत ने शादी पार्टियों में डीजे को बजाने को लेकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोई डीजे बजाएगा या तो आवाज कम करें नहीं तो उसका डीजे जब्त कर लिया जाएगा। आज के समय में दिल की बीमारियां बढ़ रही है। डीजे के शोर से दिल के मरीज को परेशानी होती है। दिल के मरीज के लिए डीजे मौत का सामान है।

नहीं आई प्रीतिपाल, आयुष को किया सम्मानित

पंचायत में पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल को सम्मानित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ सकीं। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को भी सम्मानित करने की तैयारी थी, लेकिन हरियाणा में विस चुनाव होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। मासिक पंचायत में आल इंडिया पुलिस 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतने वाले दतियाना निवासी आयुष कुमार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें