Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp mla yogesh verma slapped in lakhimpur during urban cooperative bank elections in up video goes viral

BJP विधायक योगेश वर्मा को मार दिया थप्‍पड़, अर्बन बैंक के नामांकन में हाथपाई; Video वायरल

  • इस चुनाव में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह उम्‍मीदवार हैं। भाजपा के विधायक योगेश वर्मा नामांकन में धांधली का आरोप लगा रहे थे। बुधवार सुबह विधायक और बार एसोसिएशन अध्‍यक्ष आमने-सामने आ गए। तू-तू, मैं-मैं के बीच भाजपा विधायक को थप्‍पड़ मार दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 12:15 PM
share Share

BJP MLA Yogesh Verma News: यूपी की लखीमपुर सीट से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा और बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह के बीच बुधवार को हाथापाई हो गई। इस दौरान विधायक को थप्‍पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह विवाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर हुआ। बुधवार को इसके लिए नामांकन होना था।

इस चुनाव में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह उम्‍मीदवार हैं। भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा नामांकन में धांधली का आरोप लगा रहे थे। बुधवार सुबह विधायक और बार एसोसिएशन अध्‍यक्ष आमने-सामने आ गए। तू-तू, मैं-मैं के बीच भाजपा विधायक को थप्‍पड़ मार दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह से विधायक योगेश वर्मा की हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया। पुलिस विधायक को विवाद से निकालकर अलग ले गई।

लेकिन दूसरे गुट के लोगों ने सदर विधायक को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ने और अलग कराने में जुटी रही। पुलिस ने बड़ी मुश्किल विधायक को बचाया।

घटना के बाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बाहर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। दोनों गुट अभी भी आसपास मौजूद हैं। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में संचालक मंडल के लिए बुधवार से नामांकन की शुरुआत हुई। सदर विधायक योगेश वर्मा दिन पहले से इस चुनाव में धांधली कराए जाने का आरोप लगा रहे थे। एक दिन पहले सदस्यों की अन्तिम मतदाता सूची बैंक के सूचना पट पर चस्पा की गई। सूची चस्पा होते ही सूची फाड़ने की शिकायत पर सदर विधायक योगेश वर्मा बैंक पहुंच गए। उन्होंने सूची फाड़ने पर नाराजगी जताते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया।

यह भी कहा कि जिस समय सूची फाड़ी गई है उस समय तैनात पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाए। इसकी शिकायत डीएम से भी की गई थी। तमाम आशंकाओं के बाद भी बुधवार को बैंक के लिए नामांकन हुआ और इसी दौरान उम्मीदवार पुष्पा सिंह के पति और बार अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा के गुट आमने-सामने आ गए।

बार संघ अध्‍यक्ष की पत्‍नी ने विधायक पर लगाए आरोप

वहीं बार संघ अध्‍यक्ष की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नशे में थे। उन्‍होंने विधायक पर पर्चा फाड़ने का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि विधायक हर बार भाजपा के विरोध में काम करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें