रामायण पर हाथ रख कह रहा शराब नहीं पी; थप्पड़ कांड के बाद भाजपा विधायक योगेश वर्मा का फूटा गुस्सा
लखीमपुर खीरी में अर्बन बैंक कोऑपरेटिव के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड के बाद गुस्से में हैं। उन्होंने सभी के सामने रामायण पर हाथ रख कसम खाते हुुए कहा कि शराब नहीं पी है।
लखीमपुर खीरी में अर्बन बैंक कोऑपरेटिव के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड के बाद गुस्से में हैं। उन्होंने सभी के सामने रामायण पर हाथ रखकर कसम खाते हुए कहा कि शराब नहीं पी है। विधायक ने यह भी कहा कि वह नवरात्र का दिन होने से नौ दिन का व्रत भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा अलकोहलिक टेस्ट करा लिया जाए। विधायक तब रामायण लेकर मीडिया के सामने आए जब थप्पड़ मारने वाले बार अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने शराब पीने का आरोप लगायाा। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट कर तंज कसा है।
मारपीट के बाद बुधवार की शाम विधायक योगेश वर्मा मीडिया के सामने आए और अपने साथ लाई रामायण पर हाथकर कसम खाई। कहा कि मैं नवरात्र का व्रत रखा हूं। व्रत भर शराब भी नहीं पीता हूँ। इसके साथ ही विधायक ने एडीएम पर कई आरोप लगाए। पूरे मामले की शिकायत उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी की है। मामला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से जुड़ा होने के कारण जिले के अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं तक सभी फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। देर शाम तक केस भी नहीं दर्ज हुआ था। फिलहाल विधायक योगेश वर्मा सीएम योगी से मिलने लखनऊ रवाना हो गए हैं। उधर, इस घटना के बाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।
क्या है पूरा मामला
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के लिए बुधवार को डेलीगेटों का नामांकन हो रहा था। सदर विधायक योगेश वर्मा ने एक दिन पहले ही चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर चुनाव टालने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने बुधवार को नामांकन कराने की घोषणा की थी। बुधवार सुबह नामांकन के दौरान भाजपा के ही दो गुट आपस में पर्चा छीनने और फाड़ने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंचे सदर विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह पर पर्चा छीनने व कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया।
इसी दौरान विधायक योगेश वर्मा और अवधेश सिंह का आमना-सामना हो गया। पुलिस की मौजूदगी में अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। पुलिस दोनों लोगों को अलग कर ही रही थी कि दो तीन अन्य लोग पहुंचे और विधायक को फिर से पीट दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद एसपी, एएसपी व एडीएम मौके पर पहुंचे। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि विवाद के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वीडियो की जांच की जा रही है। राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई।
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है। सभी चुनावों में धांधली भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। उधर, खीरी के सपा सांसद आनंद भदौरिया ने एक्स पर लिखा कि जब सत्ता पक्ष का विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या बिसात है।