Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP does not believe Rule of Law after Akhilesh yadav now Rahul Gandhi also raised questions on Sultanpur encounter

बीजेपी सरकार क्रिमिनल गैंग की तरह चला रही यूपी STF, राहुल गांधी ने भी उठाया मंगेश मुठभेड़ पर सवाल

  • दो दिन पहले सुलतानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर शुरू हुई सियासी अभी जारी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को लेकर सरकार को घेरा तो ये मुद्दा बढ़ता चला गया। सत्ता और विपक्ष के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Sep 2024 11:07 PM
share Share

दो दिन पहले सुलतानपुर में हुए मंगेश यादव नाम के व्यक्ति के एनकाउंटर पर सियासत अभी जारी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं। एनकाउंटर को लेकर अखिलेश ने जब यूपी सरकार पर जाति देखकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया तो सत्ता पक्ष ने भी जवाबी पलटवार किया। पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी ही था कि अब राहुल गांधी ने भी सुलतानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठा दिए। राहुल गांधी ने कहा, वर्दी पर लगी खून की छीटें साफ होनी चाहिए। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है। सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं - कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?

राहुल गांधी ने आगे लिखा, STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है। UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों? कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों। उत्तरप्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउण्टर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। वर्दी पर लगी खून की छींटें साफ होनी चाहिए।

सर्राफा डकैती कांड के आरोपी का एसटीएफ ने किया था एनकाउंटर

दो दिन पहले तड़के पुलिस ने सुलतानपुर में सर्राफा डकैती कांड का एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। एनकाउंटर एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मिलकर किया था। पुलिस के मुताबिक मंगेश अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी मंडल का हार्डकोर शूटर अपराधी था। एक लाख के इनामी मंगेश की डकैती कांड में भी मुख्य भूमिका थी। मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर भी बरामद किए गए थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें