Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsUttar Pradesh Teachers Union Celebrates Old Pension Scheme Benefits for 1845 Teachers

पुरानी पेंशन पाकर शिक्षक कर्मचारी हुए खुश, सरकार को दिया धन्यवाद

Bijnor News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने बताया कि 1 अप्रैल 2005 से पूर्व कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किया गया है। 1845 शिक्षक कर्मचारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 9 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन पाकर शिक्षक कर्मचारी हुए खुश, सरकार को दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने बताया कि1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर उक्त तिथि के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों को शासन ने पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित कर लिया है। रविवार को संगठन के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ के निवास स्थान पर एकत्र हुए संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए जनपद के सभी ऐसे शिक्षकों को बधाई दी है जिन्हें सरकार के वर्तमान निर्णय से पुरानी पेंशन का लाभ मिला है। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने कहा कि यह सब कुछ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के यशस्वी अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के निरंतर प्रयासों एवं संघर्ष का परिणाम है कि आज प्रदेश के सैकड़ो शिक्षक पुरानी पेंशन से लाभान्वित हुए हैं। सरकार के वर्तमान निर्णय से प्रदेश के 1845 शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सौगात मिली है। जनपद बिजनौर के 75 साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिला है जिनमें से 70 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हैं तथा चार शिक्षणेत्तर साथी भी पुरानी पेंशन से लाभान्वित हुए हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ, जिला मंत्री विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष मयूर मलिक ,जिला उपाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह तथा संयुक्त मंत्री राजेंद्र सोलंकी उपस्थित रहे।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें