कोहराम : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
Bijnor News - सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जितेंद्र, जो जागरण से लौट रहा था, तेज रफ्तार कार की टक्कर से मरा। सोहेल, जो ईद मिलने गया था, लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल...

सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार मध्यरात्रि को ग्राम शादीपुर निवासी जितेंद्र पुत्र सुरेन्द्र शर्मा 24 वर्ष ग्राम मुक़र्र्मपुर में जागरण में शामिल होकर घर वापस जा रहा था। नूरपुर रोड स्थित समसपुर के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में ले लिया।
इसके अलावा ग्राम बैरमाबाद गढ़ी निवासी सोहेल पुत्र शमीम अहमद ईद पर ग्राम ज्ञानपुर में रिश्तेदार के पास ईद मिलने गया था। बताया जाता है कि जब वह अपने घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में ग्राम बल्ला शेरपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सोहेल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को साथ ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।